देश में बीते 24 घंटे में 37,927 लोगों ने कोरोना को दी मात, 493 की मौत, 36,083 नए केस

In the last 24 hours in the country, 37,927 people defeated Corona, 493 died देश में बीते 24 घंटे में 37,927 लोगों ने कोरोना को दी मात, 493 की मौत, 36,083 नए केस

  •  
  • Publish Date - August 15, 2021 / 05:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नई दिल्ली।  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36,083 नए मामले आए, 37,927 रिकवरी हुईं और 493 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

पढ़ें- लाल किले पर पहली बार पुष्प वर्षा.. IAF हेलीकॉप्टर्स ने बरसाए फूल 

कुल मामले: 3,21,92,576
सक्रिय मामले: 3,85,336
कुल रिकवरी: 3,13,76,015
कुल मौतें: 4,31,225

पढ़ें- कश्मीर से कन्याकुमारी तक शान से लहराया तिरंगा, अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने एक दूसरे को दी मिठाई

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 73,50,553 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 54,38,46,290 हुआ।