देशभक्ति के जुनून में इस शख्स ने कर डाले 2 लाख रुपए खर्च, तिरंगे में नजर आई कार

  •  
  • Publish Date - August 15, 2022 / 07:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

Jaguar made tricolor : सूरत – पूरा देश आज आजादी की 75वीं सालगिरह पर जश्न मना रहा है। पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी ईमारतों,वाहनों और चौराहों पर तिरंगे को फहराया जा रहा है। वहीं अगर देखा जाए तो पूरी ईमारतों और पेड-पौधों को तक तिरंगे की छवि दी गई है। ग्लेशियर जैसी जगहों पर जवानों द्वारा तिरंगे को फहराया जा रहा है। कई लोग तिरंगे की आकृति बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। ऐसा ही एक अनोखी आकृति देखने को मिली। जिस युवक ने यह अपनी आकृति से देशभक्ति दिखाई है ऐसे ही युवक के बारे में बताने जा रहे है। बताया जा रहा है इस युवक का नाम सिद्धार्थ दोशी है। सिद्धार्थ दोशी गुजरात के सूरत का रहने वाला है और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से प्रभावित होकर सिद्धार्थ ने अपनी कार पर दो लाख रुपये खर्च किए हैं।आप सभी को बता दें कि उन्होंने अपनी कार पर देशभक्ति का ऐसा रंगा चढ़ाया है, जिस देखकर सब खुश हैं। इस बारे में सिद्धार्थ का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से प्रभावित हैं। इसी के साथ उन्होंने इस अभियान को और लोगों तक पहुंचाने के लिए उसी कार से सूरत से दिल्ली पहुंचे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : झमाझम बारिश से बरगी बांध के 13 गेट खोले गए, प्रशासन ने इन क्षेत्रों में जारी किया अलर्ट 

Jaguar made tricolor : सिद्धार्थ ने कहा, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मैं दो दिनों में अपनी कार से सूरत से दिल्ली पहुंचा हूं। हम प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं।’ आप सभी को बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा था कि वह ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मिली शानदार प्रतिक्रिया से बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, ‘इस मुहिम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को रिकॉर्ड भागीदारी करते देखा जा रहा है।’ वहीं मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मिली शानदार प्रतिक्रिया से अत्यंत खुश और गौरवान्वित हूं। हम जीवन के हर क्षेत्र के लोगों की रिकॉर्ड भागीदारी देख रहे हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें