Work from home: सरकार ने जारी किये ‘वर्क फ्रॉम होम’ के निर्देश.. भारी बारिश के बीच लिया ये बड़ा फैसला, जारी की चेतावनी

भारी बारिश के बीच छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने महासमुंद, गरियाबंद और रायपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी इन जिलों में भारी बारिश तो नहीं लेकिन बदल जमकर बरसेंगे।

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 11:42 AM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 11:42 AM IST

Work from home || Image- The Financial Express

HIGHLIGHTS
  • गुरुग्राम में भारी बारिश, वर्क फ्रॉम होम का निर्देश।
  • 12 घंटे में गुरुग्राम में 133 मिमी बारिश दर्ज।
  • छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट।

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार से ही भारी बारिश जारी है लिहाजा अलग अलग जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। (Work from home) गुरुग्राम के वाटिका चौक और एमजी रोड उन कई इलाकों में शामिल हैं जहाँ जलभराव की समस्या देखी गई।

Read More: Heavy Rain Alert for Today: आज फिर होगी मूसलाधार बारिश.. घर से निकलने से पहले देख लें मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में बाढ़ के हालात

Work from home का नोटिस किया गया जारी

इस मूसलाधार बारिश के बीच जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गुरुग्राम ने गुरुवार को एक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि, पिछले 12 घंटों में 133 मिमी बारिश दर्ज की है। नोटिस में लिखा है, “पिछले 12 घंटों (09.07.2025, शाम 7 बजे से 10.07.2025, सुबह 7 बजे तक) में गुरुग्राम में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें 09.07.2025 को शाम 7:30 बजे से रात 9:00 बजे के बीच हुई 103 मिमी की अत्यधिक तीव्र बारिश भी शामिल है।” लगातार होती बारिश को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

नोटिस में आगे लिखा था, “ज़िले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे 10.07.2025 को कर्मचारियों को घर से काम करने (Work from home) की अनुमति दें ताकि यातायात की भीड़ कम हो और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कृपया सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और निर्देशों का पालन करें।”

गुरुग्राम के साथ-साथ दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई और भीषण जलभराव की समस्याएँ सामने आईं। पंचकुइयां मार्ग और धौला कुआं उन कई इलाकों में शामिल थे जहाँ जलभराव की समस्या देखी गई।

छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में मौसम की बेरुखी दूर हो चुकी है और सभी जिलों में जमकर बारिश का सिलसिला चालू है।  भारी बारिश का आलम ये है कि कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। बात करें मानपुर मोहला और धमतरी जिले की तो यहाँ के जिला कलेक्टरों ने एहतियात बरतते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। सरकार के निर्देश पर प्रशासन सतर्क है। किसी भी तरह की अनहोनी को देखते हुए पुलिस, नगर सैनिक और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रखा गया हैं। प्रदेश में नदी-नाले भी उफान पर है और लोगों को ऐसे खतरनाक जगहों पर नहीं जाने की भी हिदायत दी जा रही है।

Chhattisgarh weather alert इन जिलों के लिए जारी हुआ

बात करें पिछले 24 घण्टों में हुई बारिश की तो छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश दुर्ग जिले में दर्ज की गई है। यहाँ 130 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह बालोद 120 मिमी जबकि प्रदेश की राजधानी रायपुर में मौसम विभाग ने बुधवार को 57 मिमी बारिश दर्ज की है।

Read Also: MP News: गुरु पूर्णिमा पर सीएम मोहन यादव का तोहफा! 36 करोड़ की लागत से बने कन्या विद्यालय भवन का लोकार्पण आज

Chhattisgarh weather alert 10 जिलों के लिए किया गया जारी

अब बात करते है आने वाले दिनों में मौसम के अनुमान की। भारी बारिश के बीच छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने महासमुंद, गरियाबंद और रायपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी इन जिलों में भारी बारिश तो नहीं लेकिन बदल जमकर बरसेंगे। इसके अलावा दुर्ग और धमतरी समेत 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में भी बादल अपनी पूरी रफ़्तार से बरसेंगे।

chhattisgarh weather alert today rain by satya sahu on Scribd