Radhika Yadav Tennis Player: राधिका के साथ म्यूजिक एल्बम बनाने वाला इनाम-उल-हक आया सामने.. हत्याकांड को हिन्दू-मुस्लिम एंगल देने पर कही ये बात

इनाम-उल-हक ने आगे कहा है कि, "हमने उन्हें बस एक अच्छी-खासी रकम दी थी। वीडियो बनाने के लिए कोई भुगतान नहीं हुआ था। उसके बाद, हमने कभी उनसे संपर्क नहीं किया। इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 12:56 PM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 12:56 PM IST

Radhika yadav tennis player || Image- The Daily Guardian file

HIGHLIGHTS
  • टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या
  • म्यूजिक वीडियो को लेकर हत्या में नया एंगल सामने
  • इनाम-उल-हक ने रिश्ते और आरोपों से किया इनकार

Radhika yadav tennis player: गुरुग्राम: टेनिस खिलाड़ी राधिका हत्याकांड की गूंज पूरे देश में है। राधिका की हत्या उसके ही पिता ने निर्मम तरीके से कर दी थी। आरोपी पिता दीपक यादव ने अपनी ही बेटी पर पांच गोलियां दागकर उसे मौत के नींद सुला दिया था। शुरुआती जाँच और पूछताछ में सामने आया है कि पिता दीपक लोगों के ताने और तंज से परेशान था। यही वजह रही कि, उसने राधिका यादव की हत्या कर दी। अधिकारियों के अनुसार, दीपक यादव ने कबूल किया कि उसने राधिका पर गोली चलाई क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था। पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी ही दोनों के बीच विवाद का कारण थी। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, “उसके पिता इससे खुश नहीं थे।”

READ MORE: DA Hike Latest News: कर्मचारी-पेंशनभोगियों की हो गई चांदी.. सरकार ने 6 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, कैबिनेट ने दी मंजूरी

हिन्दू-मुस्लिम एंगल देने का प्रयास

हालांकि इस बीच मृतका राधिका का एक वीडियो एल्बम भी सामने आया है। इसमें वह एक युवक से साथ नजर आ रही है। युवक का नाम इनाम-उल-हक है। ऐसे में अब कुछ तत्व इस पूरे हत्याकांड को हिन्दू-मुस्लिम एंगल देने का प्रयास कर रहे है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पिता दीपक ने वीडियो एल्बम और इनाम-उल-हक से नजदीकी के कारण बेटी राधिका की हत्या की है। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि इस संगीत वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो, इसलिए वह इस पहलू की भी जांच करेंगे।

Radhika yadav tennis player: हालांकि इन चर्चाओं के बीच खुद इनाम-उल-हक ने अपना वीडियो जारी कर राधिका से अपने संबंधो का खुलासा किया है। इनाम-उल-हक ने वीडियो जारी कर कहा कि, “मैं राधिका से पहली बार दुबई में आयोजित टेनिस प्रीमियर लीग में मिला था। उसके बाद मैं उनसे एक म्यूज़िक वीडियो में मिला। वह मेरे लिए एक एक्टर थीं। मैंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। वह सिर्फ़ म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थीं और फिर चली गईं”

READ ALSO: Trains cancelled due to heavy rains: भारी बारिश से छत्तीसगढ़ में थमे ट्रेनों के पहिये.. इन सवारी गाड़ियों को किया गया निरस्त, IMD ने दी है चेतावनी..

‘मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं’: इनाम-उल-हक

इनाम-उल-हक ने आगे कहा है कि, “हमने उन्हें बस एक अच्छी-खासी रकम दी थी। वीडियो बनाने के लिए कोई भुगतान नहीं हुआ था। उसके बाद, हमने कभी उनसे संपर्क नहीं किया। इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। यूट्यूब पर बस एक वीडियो क्लिप है, इसलिए इसे बार-बार हाईलाइट किया जा रहा है।”

1. राधिका यादव कौन थीं और उनकी हत्या किसने की?

राधिका यादव एक टेनिस खिलाड़ी थीं। उनकी हत्या उनके पिता दीपक यादव ने पांच गोलियां मारकर की।

2. राधिका की हत्या का कारण क्या बताया गया है?

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पिता दीपक यादव, राधिका की कमाई पर निर्भर रहने और सामाजिक तानों से परेशान थे। इसी तनाव में उन्होंने हत्या की।

3. क्या राधिका की हत्या के पीछे कोई अन्य एंगल भी है?

कुछ लोग इस मामले को हिन्दू-मुस्लिम एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि राधिका एक म्यूजिक वीडियो में इनाम-उल-हक नामक युवक के साथ दिखी थीं। हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।