भारत बंद: गौतम बुद्ध नगर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

भारत बंद: गौतम बुद्ध नगर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

  •  
  • Publish Date - December 8, 2020 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नोएडा (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के मंगलवार को आहूत ‘भारत बंद’ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने सभी संगठनों से अपील की कि वे ऐसा कोई काम ना करें जिससे आमजन को किसी तरह की परेशानी हो।

उन्होंने बताया कि बंद के मद्देनजर जिले में हर महत्वपूर्ण स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

कुमार ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कानून हाथ में लेगा या कानून व्यवस्था को बाधित करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी