Publish Date - May 9, 2023 / 07:21 AM IST,
Updated On - February 6, 2025 / 09:50 PM IST
India live News 9 May 2023
The liveblog has ended.
09 May 2023 09:02 PM (IST)
नाला में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत
बेमेतरा। नाला में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
शाम को दोनों सगी बहनें नहाने के लिए गई थी
चंदनु थाना क्षेत्र के रुसे गांव का मामला
09 May 2023 08:47 PM (IST)
पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या
इंदौर । पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या
3-4 युवकों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
मृतक निखिल खलसे अर्पित खटके गैंग के सदस्य थे
मारुति नगर पानी की टंकी के पास की घटना
हीरा नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
09 May 2023 08:45 PM (IST)
PCC प्रभारी कुमारी शैलजा कल रायपुर आएंगी
रायपुर । PCC प्रभारी कुमारी शैलजा कल रायपुर आएंगी
कुमारी शैलजा कल लेंगी मंत्रियों की बैठक
बैठक में CM भूपेश बघेल भी शामिल होंगे
गुरुवार को शैलजा सभी महापौर की लेंगी बैठक
09 May 2023 08:44 PM (IST)
अनियंत्रित ट्रोला ने 3 बाइक को मारी टक्कर
भिंड । अनियंत्रित ट्रोला ने 3 बाइक को मारी टक्कर
हादसे में महिला सहित 2 लोगों की मौत, 2 घायल
घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
भिंड-गोपालपुरा स्टेट हाइवे की घटना
रौन थाना क्षेत्र का मामला
09 May 2023 08:16 PM (IST)
मंत्री सारंग द केरल स्टोरी फिल्म देखने पहुंचे
भोपाल । मंत्री सारंग द केरल स्टोरी फिल्म देखने पहुंचे
फिल्म को बताया यथार्थ पर आधारित बनी फिल्म
देश के हर नागरिक से देखने की करी अपील
हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए यह फिल्म: सारंग
बहन बेटियों को कैसे गर्त में डाला जाता है
आतंकवाद को पनाह दिया जाता है इस फिल्म में दिखाया गया है
कांग्रेस कम्युनिस्ट और ममता बेनर्जी पर साधा निशाना
कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए जो इसका विरोध कर रहे हैं: सारंग
09 May 2023 08:07 PM (IST)
अनियंत्रित हाईवा ने तीन बाइको को मारी टक्कर
भिंड । अनियंत्रित हाईवा ने तीन बाइको को मारी टक्कर
महिला सहित दो लोगो की मौत, दो घायल
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
मृतकों को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
भिंड-गोपालपुरा स्टेट हाइवे परसाला मोड की घटना
09 May 2023 08:05 PM (IST)
बेटे ने की मां की हत्या
कवर्धा । बेटे ने किया मां की हत्या
डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट
मां के रोक टोक से चिढ़ता था बेटा
आरोपी श्रवण चंद्रसेन गिरफ्तार
पंडरिया थाना के पाढ़ी गांव की घटना
09 May 2023 08:03 PM (IST)
बस्तानार में सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत
रायपुर । जगदलपुर सड़क दुर्घटना
बस्तानार में सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया
मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रू की घोषणा की
09 May 2023 08:02 PM (IST)
पुलिस जवानों की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर
बलरामपुर । पुलिस जवानों की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर
पुलिस की गाड़ी सड़क से नीचे गड्ढे में उतरी
पुलिस जवानों को आई अंदरूनी चोटें
कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास हुआ सड़क हादसा
जवानों का जिला चिकित्सालय मे इलाज जारी
सीएम दौरे से पहले स्थल निरीक्षण करने जा रहे थे जवान
कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुचेंगे रामानुजगंज
09 May 2023 07:43 PM (IST)
शिक्षिका हत्याकांड मामला : आरोपी लेक्चरर हिरासत में
लोरमी । शिक्षिका हत्याकांड मामला
चिल्फी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
आरोपी लेक्चरर को लिया गया हिरासत में: सूत्र
रायपुर में छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने धर दबोचार:सूत्र
कल पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा
आज सुबह इलचपुर में मिली थी शिक्षिका की लाश
दो बहनों पर भी हुआ था हमला
एक गंभीर हालत में हुई थी बिलासपुर रेफर
09 May 2023 07:33 PM (IST)
SP ऑफिस में बिना हेलमेट नो एंट्री
जबलपुर.SP ऑफिस में बिना हेलमेट नो एंट्री
SP ऑफिस गेट में तैनात की गई स्थाई पुलिस टीम
बिना हैलमेट वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई
हैलमेट ना लगाने वाले पुलिसकर्मियों का भी कटेगा चालान..
09 May 2023 07:25 PM (IST)
राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला
रायपुर । राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की सूची
सूची में 39 प्रशासनिक अधिकारियों के नाम
09 May 2023 07:23 PM (IST)
राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बनेंगे IPS
रायपुर । राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बनेंगे IPS
1 जून को दिल्ली में होने वाली DPC में लिया जाएगा निर्णय
डीएस मारवी, मनोज खिलारी, प्रफुल्ल ठाकुर बनेंगे IPS
रवि कुमार कूर्रे, सीडी टंडन, SR भगत समेत JR ठाकुर बनेंगे IPS
09 May 2023 07:22 PM (IST)
डोंगरगढ़ : दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
डोंगरगढ़ : दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
डरा धमकाकर गर्भवती महिला से किया था दुष्कर्म
मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला
09 May 2023 07:20 PM (IST)
कांग्रेस सरकार बनी तो हर बहन को देंगे 1500 रुपए
गुना । कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बयान
कांग्रेस सरकार बनी तो हर बहन को देंगे 1500 रुपए
500 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा: जयवर्धन सिंह
BJP की योजना इतनी पेचीदा की कई महिलाएं रह गई वंचित
कांग्रेस महिलाओं के सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी
09 May 2023 07:18 PM (IST)
स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा
भोपाल । स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा
ATS को मिली 10 दिन की रिमांड
19 मई तक ATS की रिमांड पर सभी 10 संदिग्ध आतंकी
आज सुबह पुराने भोपाल से हुई थी गिरफ्तारी
09 May 2023 07:03 PM (IST)
मणिपुर की हालत में सुधार, कर्फ्यू में दी गई ढील
मणिपुर की स्थिति बेहतर हो गई है। लूटे गए हथियारों की खोज की संख्या 215 से बढ़कर 222 हो गई है। काफी लोग चुराचांदपुर से इंफाल आए हैं और इंफाल से कई लोग चुराचांदपुर गए हैं। इसकी वजह से कैंप में रहे लोगों में अपने घर जाने का अंदेशा खत्म हुआ है। हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या 41 हो गई है। कई जगहों पर सामान्यता आई है और कर्फ्यू में भी ढील दी गई है: कुलदीप सिंह, सुरक्षा सलाहकार, मणिपुर
09 May 2023 06:51 PM (IST)
गुना- कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बयान, सरकार बनी तो हर बहन को देंगे 1500 रुपए
गुना- कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बयान
कांग्रेस सरकार बनी तो हर बहन को देंगे 1500 रुपए
500 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा: जयवर्धन सिंह
BJP की योजना इतनी पेचीदा की कई महिलाएं रह गई वंचित
कांग्रेस महिलाओं के सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी
09 May 2023 06:40 PM (IST)
भोपाल- स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा, आज सुबह हुई थी गिरफ्तारी
भोपाल
स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा
ATS को मिली 10 दिन की रिमांड
19 मई तक ATS की रिमांड पर सभी 10 संदिग्ध आतंकी
आज सुबह पुराने भोपाल से हुई थी गिरफ्तारी
09 May 2023 06:39 PM (IST)
कोरबा- तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर तीन भालुओ ने किया हमला, हालत गंभीर, मेडिकल कालेज अस्पताल दाखिल
कोरबा-
तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर तीन भालुओ ने किया हमला
महिला को मृत समझ जंगल की ओर भागे भालू
जंगल में पत्ता तोड़ रही महिलाओ ने भागकर बचाई जान
महिला की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज अस्पताल दाखिल
कोरबा वन मंडल के पसरखेत वन परिक्षेत्र के ग्राम केरा कछार की घटना
केरा कछार की रहने वाली है पीड़िता 45 वर्षीय सुखमत बाई
09 May 2023 06:33 PM (IST)
बिलासपुर- कानन जू की बाघिन रश्मि की मौत, सालभर पहले हुआ था बाघिन रश्मि का जन्म
बिलासपुर-
कानन जू की बाघिन रश्मि की मौत
रश्मि की किडनी में हुआ था इन्फेक्शन
केज से अस्पताल में शिफ्ट कर किया जा रहा था इलाज
सालभर पहले हुआ था बाघिन रश्मि का जन्म
09 May 2023 06:17 PM (IST)
नारायणपुर- 2 जनवरी हिंसा मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष को जमानत, धर्मांतरण को लेकर विवाद चर्च में तोड़फोड़
नारायणपुर- 2 जनवरी हिंसा मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष को जमानत
5 अन्य आरोपियों को मिली हाईकोर्ट से जमानत
अब तक मामले में 13 लोगो को मिली है हाईकोर्ट से जमानत
आदिवासी और विशेष समुदाय के बीच हुआ था विवाद
धर्मांतरण को लेकर विवाद चर्च में तोड़फोड़
09 May 2023 06:15 PM (IST)
शाजापुर- शाजापुर नगर पालिका में जमकर हुआ हंगामा, चूड़ियां भेंट करने पहुंचे थे कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता
शाजापुर- शाजापुर नगर पालिका में जमकर हुआ हंगामा
कांग्रेसियों और पार्षदों के बीच हुई झड़प
नगर पालिका कार्यालय में की तोड़फोड़
शहर में चल रही सीवरेज योजना में लापरवाही
चूड़ियां भेंट करने पहुंचे थे कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता
इसी दौरान कहासुनी में हो गई झड़प
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने संभाली स्थिति
09 May 2023 06:08 PM (IST)
जबलपुर- सीएम जनसेवा अभियान पर सियासत, पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत का बयान, 18 सालों का हिसाब दे सीएम
जबलपुर- सीएम जनसेवा अभियान पर सियासत
पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत का बयान
अब घोषणाओं का नहीं हिसाब देने का है वक्त
जनता के बीच जाकर 18 सालों का हिसाब दे सीएम
एमपी पर क़र्ज़ 25 हज़ार करोड़ से बढ़कर 4 लाख करोड़ कैसे हुआ
09 May 2023 06:03 PM (IST)
धमतरी- चावल से भरा ट्रक पलटा, हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल
धमतरी- चावल से भरा ट्रक पलटा
नगरी देवभोग मार्ग में हुआ हादसा
वाहन की टायर फटने से हुआ हादसा
हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल
स्वास्थ्य केंद्र नगरी में इलाज जारी
मेचका थाना के लीलांज नदी पास की घटना
09 May 2023 06:02 PM (IST)
जबलपुर- SP ऑफिस में बिना हेलमेट नो एंट्री, पुलिसकर्मियों का भी कटेगा चालान
जबलपुर- SP ऑफिस में बिना हेलमेट नो एंट्री
SP ऑफिस गेट में तैनात की गई स्थाई पुलिस टीम
बिना हैलमेट वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई
हैलमेट ना लगाने वाले पुलिसकर्मियों का भी कटेगा चालान
09 May 2023 06:00 PM (IST)
टीकमगढ़- युवक ने महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
टीकमगढ़- युवक ने महिला को मारी गोली
एकतरफा प्रेम करता था युवक
हैंडपंप से पानी भरकर लौट रही थी महिला
रास्ते में आरोपी ने बनाया निशाना
नीरज साहू महिला पर दोस्ती का बना रहा था दबाव
महिला के मना करने पर किया हमला
आरोपी ने अवैध कट्टे से पीठ पर मारी गोली
गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल रेफर
पलेरा थाना क्षेत्र के सैपुरा गांव का मामला
09 May 2023 05:57 PM (IST)
जबलपुर- सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिश, SP को मिली थी शिकायत
जबलपुर- सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिश
सट्टा किंग नरेश ठाकुर के अड्डे पर छापा
पुलिस ने करीब 15 सटोरियों को पकड़ा
SP को मिली थी सट्टा खिलाने की शिकायत
कोतवाली थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी
09 May 2023 05:55 PM (IST)
उमरिया- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक टाइगर की मौत, पीएम के बाद जांच में जुटा पार्क प्रबंधन
उमरिया- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक टाइगर की मौत
पनपथा परिक्षेत्र चुनिया कचरा के पास की घटना
आपसी संघर्ष में हुई टाईगर की मौत : प्रबंधन
टाइगर संदिग्ध हालत में मिला रामकिशोर के खेत में
बाघ की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है
पीएम के बाद जांच में जुटा पार्क प्रबंधन
09 May 2023 05:30 PM (IST)
शिवपुरी- पिता ने की दूसरी शादी, विरोध में उतरा बेटा, कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
शिवपुरी- पिता ने की दूसरी शादी, विरोध में उतरा बेटा
विवाद के बाद बेटे ने फांसी लगाकर दी जान
युवक ने जहर खाकर हाथ की नस भी काटी
शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
09 May 2023 05:24 PM (IST)
कोरबा- होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, दोनों डीपरापारा पहन्दा के रहवासी
कोरबा- होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी
होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी
मृतक दीपक और प्रियंका की उम्र 24 और 22 साल की
दोनों डीपरापारा पहन्दा के रहवासी
सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस
कल शाम से दोनों गांव से निकले थे काम के बहाने
09 May 2023 05:02 PM (IST)
भोपाल - गौरव दिवस और सीएम जन सेवा अभियान को लेकर बैठक, कलेक्टर, कमिश्नर जिला प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
भोपाल - गौरव दिवस और सीएम जन सेवा अभियान को लेकर बैठक
भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ली बैठक
कलेक्टर में हुई बैठक, प्रज्ञा ठाकुर, कृष्णा गौर मौजूद
कलेक्टर कमिश्नर जिला प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा भी मौजूद
09 May 2023 05:00 PM (IST)
लोरमी- किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शोभा कश्यप ने दिया इस्तीफा
लोरमी- किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शोभा कश्यप ने दिया इस्तीफा
विधानसभा चुनाव लडने की प्रत्याशा में दिया इस्तीफा
विस चुनाव में टिकट मांगने की लाइन में कई पदाधिकारी
09 May 2023 04:58 PM (IST)
बिलासपुर- अवैध कबाड़ पर हिर्री पुलिस की कार्रवाई, दो मामलों में 15 टन अवैध कबाड़ और गाड़ी जब्त
बिलासपुर-
अवैध कबाड़ पर हिर्री पुलिस की कार्रवाई
अवैध कबाड़ ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार
दो मामलों में 15 टन अवैध कबाड़ और गाड़ी जब्त
खरकेना और सिरगिट्टी के हैं दोनों आरोपी
09 May 2023 04:56 PM (IST)
अंबिकापुर- शादी समारोह में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पुरी घटना
अंबिकापुर- शादी समारोह में लाखों की चोरी
सीसीटीवी में कैद हुई पुरी घटना
कांग्रेसी नेता के बेटे की शादी समारोह में चोरी
चोरों ने लाखों रुपए से भरा बैग किया पार
सीसीटीवी में कैद हुई पुरी घटना
CCTV फुटेज के आधार पर तलाश जारी
निजी होटल में हो रही थी शादी
09 May 2023 04:53 PM (IST)
बिलासपुर- पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर- पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
एक देशी पिस्टल किया जब्त
आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई
09 May 2023 04:25 PM (IST)
रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें जो रास्ता दिखाया है, हमें उसी पर चलना चाहिए- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें जो रास्ता दिखाया है, हमें उसी पर चलना चाहिए। हमें कभी भी अहंकारी नहीं होना है। चुनाव के समय पैसे देकर लोग खरीदे जा सकते हैं, बिना चुनाव के मुद्दे जाने टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग कर के बड़े-बड़े भाषण भी दिए जा सकते हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि दिल साफ होना चाहिए क्योंकि जब दिल साफ होता है तभी हम रविंद्रनाथ को जान सकते हैं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता
रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें जो रास्ता दिखाया है, हमें उसी पर चलना चाहिए। हमें कभी भी अहंकारी नहीं होना है। चुनाव के समय पैसे देकर लोग खरीदे जा सकते हैं, बिना चुनाव के मुद्दे जाने टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग कर के बड़े-बड़े भाषण भी दिए जा सकते हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि दिल साफ होना… pic.twitter.com/GCdMMTQBYR
मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने दी चुनौती
बुरहानपुर- मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने दी चुनौती
किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर CM शिवराज को दी चुनौती
मुख्यमंत्री शिवराज पर किसानों को बरगलाने का लगाया आरोप
09 May 2023 04:10 PM (IST)
प्रभारी मंत्री कमल पटेल पहुंचे खरगोन
खरगोन- प्रभारी मंत्री कमल पटेल पहुंचे खरगोन
जिला अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात
09 May 2023 03:59 PM (IST)
पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग
बिलासपुर- पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग
इंटरसिटी हॉटल के पार्किंग में खड़ी थी कार
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
तोरवा थाना क्षेत्र का मामला
09 May 2023 03:50 PM (IST)
मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने दी चुनौती
बुरहानपुर- मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने दी चुनौती
किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर CM शिवराज को दी चुनौती
मुख्यमंत्री शिवराज पर किसानों को बरगलाने का लगाया आरोप
09 May 2023 03:29 PM (IST)
अरनपुर ब्लास्ट मामले में दो और नक्सली गिरफ़्तार
दंतेवाड़ा
अरनपुर ब्लास्ट मामले में दो और नक्सली गिरफ़्तार
मालांगीर एरिया कमेटी के हैं सदस्य
7 नक्सलियों की पहले हो चुकी है गिरफ़्तारी
अरनपुर थाना इलाक़े का मामला
09 May 2023 03:18 PM (IST)
पीसी के दौरान कांग्रेसियों में कुर्सी को लेकर होड़ मची
कटनी। मध्यप्रदेश के जिला कटनी से बड़ी खबर सामने आ रही है। पीसी के दौरान कांग्रेसियों में कुर्सी को लेकर होड़ मची हुई है। कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र बसंत सिंह को कुर्सी नहीं मिली। बैठने के लिए विधायक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नारी सम्मान योजना के फॉर्म के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। बड़वारा विधायक को ग्रामीण अध्यक्ष ने गोद में बैठारक पीसी शुरू की।
09 May 2023 03:09 PM (IST)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार,
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है।
09 May 2023 03:06 PM (IST)
हमारे संदेश स्पष्ट है कि हम हनुमान में विश्वास करते हैं- कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई
हमारे संदेश स्पष्ट है कि हम हनुमान में विश्वास करते हैं, हम राम में विश्वास करते हैं। हनुमान ताकत का स्रोत है। मैं हर दिन प्रार्थना करता हूं, आज मैंने पब्लिक में प्रार्थना की....राम के लिए जो हनुमान हैं, वही बजरंग बली के लिए बजरंग दल है: कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई
हमारे संदेश स्पष्ट है कि हम हनुमान में विश्वास करते हैं, हम राम में विश्वास करते हैं। हनुमान ताकत का स्रोत है। मैं हर दिन प्रार्थना करता हूं, आज मैंने पब्लिक में प्रार्थना की....राम के लिए जो हनुमान हैं, वही बजरंग बली के लिए बजरंग दल है: कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई https://t.co/kb7q9bh4Lepic.twitter.com/xfw2QJBYip
कल ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म पर आरोप लगाए- विवेक अग्निहोत्री
कल ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म (जो बंगाल के जेनोसाइड पर है) पर आरोप लगाए और इसे प्रोपेगेंडा बताया। इसके लिए हमने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और उनसे कहा है कि वो बताएं कि उन्होंने जो बातें कहीं है उसका तथ्य क्या है?: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, मुंबई
#WATCH कल ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म (जो बंगाल के जेनोसाइड पर है) पर आरोप लगाए और इसे प्रोपेगेंडा बताया। इसके लिए हमने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और उनसे कहा है कि वो बताएं कि उन्होंने जो बातें कहीं है उसका तथ्य क्या है?: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री,… pic.twitter.com/Uf1g8Aso9o
गरियाबंद
पंचायत सचिवों की हड़ताल खत्म
जूस पिलाकर भूख हड़ताल तोड़वाई गई
सचिवों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन की बात कही
सचिवों ने कहा आगामी अनुपूरक बजट से है उम्मीदें
बीते 56 दिन से हड़ताल पर थे पंचायत
पंचायतों का काम काज हो रहा था प्रभावित
पंचायत सचिवों ने कहा कल से काम पर लौटेंगे
09 May 2023 02:39 PM (IST)
भाजपा नेता देखेंगे फिल्म 'द केरला स्टोरी'
रायपुर
भाजपा नेता देखेंगे फिल्म 'द केरला स्टोरी'
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल देखेंगे फिल्म
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखेंगे
पचपेड़ी नाका स्थित मॉल में शाम 5 बजे के शो में देखेंगे फिल्म
09 May 2023 02:32 PM (IST)
संदिग्ध अवस्था में मिला नाबालिग का शव
हटा थाना क्षेत्र के रसीलपुर गांव में बिगत 7 मई को शादी समारोह के दौरान लापता हुए 15 वर्षीय किशोर का शव आज रसीलपुर गांव के कुएं में तैरता मिला। कुएं में शव मिलने से सनसनी के हालात बन गए।
09 May 2023 02:28 PM (IST)
भोपाल प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल
भोपाल
प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के सामने ली सदस्यता
सदस्यता लेने के बाद कमलनाथ की तारीफ की
कमलनाथ नहीं होते तो मैं माउंट एवरेस्ट फतह नहीं कर पाती : मेघा
किसान की बेटी को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया
India live News 9 May 2023: भोपाल: स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा, ATS को मिली 10 दिन की रिमांड, 19 मई तक ATS की रिमांड पर, सभी 10 संदिग्ध आतंकी, आज सुबह पुराने भोपाल से हुई थी गिरफ्तारी.
India live News 9 May 2023: Korba me Hotel me mili Premi Jode ki Lash: प्रदेश के उर्जाधानी यानी कोरबा के एक होटल में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब वहां के एक कमरे में ठहरे हुए दो लोगो की लाश फंदे पर लटकती हालत में देखी गई। इसकी सूचना होटल मालिक ने फ़ौरन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया और कमरे को सील कर होटल स्टाफ से पूछताछ शुरू की।
घटना कोरबा शहर के सीतामणी स्थित चंदेला होटल की हैं। सुसाइड करने वालों की पहचान दीपक कुमार (24) और प्रियंका (22) के तौर पर हुई हैं। दोनों एक ही गाँव डीपरापारा पहंदा के रहने वाले थे। शुरुआती जांच में पता चला हैं की दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों सोमवार की शाम घर से किसी काम के सिलसिले में निकले थे लेकिन फिर वापिस नहीं लौटे। वही आज उनकी लाश होटल के कमरे में फंदे पर झूलती हालत में बरामद की गई।
India live News 9 May 2023: रायपुर: CG बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, 10 मई को दोपहर 12 बजे जारी होगा रिजल्ट, छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में जारी होगा, माशिमं की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा रिजल्ट।
India live News 8 may 2023: भोपाल। राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें आज मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों में NIA और ATS की टीम ने रेड मारी है। टीम ने भोपाल और छिंदवाड़ा से करीब आधा दर्जन संदिग्ध आतंकी पकड़े है। भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी और बाग फरहतअफजा से 4 संदिग्ध गिरफ्तार हुए है।
NIA and ATS raid in MP: पकड़े गए सभी संदिग्ध आतंकी हिज्ब उत तहरीर संगठन से जुड़े हुए थे। NIA और ATS की टीम ने इनके पास से संदिग्ध दस्तावेज सहित देश विरोधी सामग्री मिली है। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी कर आगे की जांच की जा रही है। आगे पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।
खरगोन। Khargone Bus Accident मध्य प्रदेश के खरगौन में बड़ा हादसा हुआ है। दसंगा में पुल से एक बस नीचे गिर गई। बस में करीब 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। जिसमें 50 से ज्यादा यात्री की घायल होने की खबर है। वहीं इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।
Khargone Bus Accident वहीं, घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मची हुई है। बस को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे में जख्मी लोग मदद की गुहार लगाते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि ये बस टेमला रोड होते हुए जा रही थी। वहीं, घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोग खुद बस से लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
बेमेतरा। नाला में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
शाम को दोनों सगी बहनें नहाने के लिए गई थी
चंदनु थाना क्षेत्र के रुसे गांव का मामला
09 May 2023 08:47 PM (IST)
पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या
इंदौर । पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या
3-4 युवकों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
मृतक निखिल खलसे अर्पित खटके गैंग के सदस्य थे
मारुति नगर पानी की टंकी के पास की घटना
हीरा नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
09 May 2023 08:45 PM (IST)
PCC प्रभारी कुमारी शैलजा कल रायपुर आएंगी
रायपुर । PCC प्रभारी कुमारी शैलजा कल रायपुर आएंगी
कुमारी शैलजा कल लेंगी मंत्रियों की बैठक
बैठक में CM भूपेश बघेल भी शामिल होंगे
गुरुवार को शैलजा सभी महापौर की लेंगी बैठक
09 May 2023 08:44 PM (IST)
अनियंत्रित ट्रोला ने 3 बाइक को मारी टक्कर
भिंड । अनियंत्रित ट्रोला ने 3 बाइक को मारी टक्कर
हादसे में महिला सहित 2 लोगों की मौत, 2 घायल
घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
भिंड-गोपालपुरा स्टेट हाइवे की घटना
रौन थाना क्षेत्र का मामला
09 May 2023 08:16 PM (IST)
मंत्री सारंग द केरल स्टोरी फिल्म देखने पहुंचे
भोपाल । मंत्री सारंग द केरल स्टोरी फिल्म देखने पहुंचे
फिल्म को बताया यथार्थ पर आधारित बनी फिल्म
देश के हर नागरिक से देखने की करी अपील
हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए यह फिल्म: सारंग
बहन बेटियों को कैसे गर्त में डाला जाता है
आतंकवाद को पनाह दिया जाता है इस फिल्म में दिखाया गया है
कांग्रेस कम्युनिस्ट और ममता बेनर्जी पर साधा निशाना
कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए जो इसका विरोध कर रहे हैं: सारंग
09 May 2023 08:07 PM (IST)
अनियंत्रित हाईवा ने तीन बाइको को मारी टक्कर
भिंड । अनियंत्रित हाईवा ने तीन बाइको को मारी टक्कर
महिला सहित दो लोगो की मौत, दो घायल
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
मृतकों को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
भिंड-गोपालपुरा स्टेट हाइवे परसाला मोड की घटना
09 May 2023 08:05 PM (IST)
बेटे ने की मां की हत्या
कवर्धा । बेटे ने किया मां की हत्या
डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट
मां के रोक टोक से चिढ़ता था बेटा
आरोपी श्रवण चंद्रसेन गिरफ्तार
पंडरिया थाना के पाढ़ी गांव की घटना
09 May 2023 08:03 PM (IST)
बस्तानार में सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत
रायपुर । जगदलपुर सड़क दुर्घटना
बस्तानार में सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया
मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रू की घोषणा की
09 May 2023 08:02 PM (IST)
पुलिस जवानों की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर
बलरामपुर । पुलिस जवानों की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर
पुलिस की गाड़ी सड़क से नीचे गड्ढे में उतरी
पुलिस जवानों को आई अंदरूनी चोटें
कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास हुआ सड़क हादसा
जवानों का जिला चिकित्सालय मे इलाज जारी
सीएम दौरे से पहले स्थल निरीक्षण करने जा रहे थे जवान
कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुचेंगे रामानुजगंज
09 May 2023 07:43 PM (IST)
शिक्षिका हत्याकांड मामला : आरोपी लेक्चरर हिरासत में
लोरमी । शिक्षिका हत्याकांड मामला
चिल्फी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
आरोपी लेक्चरर को लिया गया हिरासत में: सूत्र
रायपुर में छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने धर दबोचार:सूत्र
कल पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा
आज सुबह इलचपुर में मिली थी शिक्षिका की लाश
दो बहनों पर भी हुआ था हमला
एक गंभीर हालत में हुई थी बिलासपुर रेफर
09 May 2023 07:33 PM (IST)
SP ऑफिस में बिना हेलमेट नो एंट्री
जबलपुर.SP ऑफिस में बिना हेलमेट नो एंट्री
SP ऑफिस गेट में तैनात की गई स्थाई पुलिस टीम
बिना हैलमेट वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई
हैलमेट ना लगाने वाले पुलिसकर्मियों का भी कटेगा चालान..
09 May 2023 07:25 PM (IST)
राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला
रायपुर । राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की सूची
सूची में 39 प्रशासनिक अधिकारियों के नाम
09 May 2023 07:23 PM (IST)
राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बनेंगे IPS
रायपुर । राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बनेंगे IPS
1 जून को दिल्ली में होने वाली DPC में लिया जाएगा निर्णय
डीएस मारवी, मनोज खिलारी, प्रफुल्ल ठाकुर बनेंगे IPS
रवि कुमार कूर्रे, सीडी टंडन, SR भगत समेत JR ठाकुर बनेंगे IPS
09 May 2023 07:22 PM (IST)
डोंगरगढ़ : दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
डोंगरगढ़ : दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
डरा धमकाकर गर्भवती महिला से किया था दुष्कर्म
मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला
09 May 2023 07:20 PM (IST)
कांग्रेस सरकार बनी तो हर बहन को देंगे 1500 रुपए
गुना । कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बयान
कांग्रेस सरकार बनी तो हर बहन को देंगे 1500 रुपए
500 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा: जयवर्धन सिंह
BJP की योजना इतनी पेचीदा की कई महिलाएं रह गई वंचित
कांग्रेस महिलाओं के सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी
09 May 2023 07:18 PM (IST)
स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा
भोपाल । स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा
ATS को मिली 10 दिन की रिमांड
19 मई तक ATS की रिमांड पर सभी 10 संदिग्ध आतंकी
आज सुबह पुराने भोपाल से हुई थी गिरफ्तारी
09 May 2023 07:03 PM (IST)
मणिपुर की हालत में सुधार, कर्फ्यू में दी गई ढील
मणिपुर की स्थिति बेहतर हो गई है। लूटे गए हथियारों की खोज की संख्या 215 से बढ़कर 222 हो गई है। काफी लोग चुराचांदपुर से इंफाल आए हैं और इंफाल से कई लोग चुराचांदपुर गए हैं। इसकी वजह से कैंप में रहे लोगों में अपने घर जाने का अंदेशा खत्म हुआ है। हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या 41 हो गई है। कई जगहों पर सामान्यता आई है और कर्फ्यू में भी ढील दी गई है: कुलदीप सिंह, सुरक्षा सलाहकार, मणिपुर
09 May 2023 06:51 PM (IST)
गुना- कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बयान, सरकार बनी तो हर बहन को देंगे 1500 रुपए
गुना- कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बयान
कांग्रेस सरकार बनी तो हर बहन को देंगे 1500 रुपए
500 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा: जयवर्धन सिंह
BJP की योजना इतनी पेचीदा की कई महिलाएं रह गई वंचित
कांग्रेस महिलाओं के सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी
09 May 2023 06:40 PM (IST)
भोपाल- स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा, आज सुबह हुई थी गिरफ्तारी
भोपाल
स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा
ATS को मिली 10 दिन की रिमांड
19 मई तक ATS की रिमांड पर सभी 10 संदिग्ध आतंकी
आज सुबह पुराने भोपाल से हुई थी गिरफ्तारी
09 May 2023 06:39 PM (IST)
कोरबा- तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर तीन भालुओ ने किया हमला, हालत गंभीर, मेडिकल कालेज अस्पताल दाखिल
कोरबा-
तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर तीन भालुओ ने किया हमला
महिला को मृत समझ जंगल की ओर भागे भालू
जंगल में पत्ता तोड़ रही महिलाओ ने भागकर बचाई जान
महिला की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज अस्पताल दाखिल
कोरबा वन मंडल के पसरखेत वन परिक्षेत्र के ग्राम केरा कछार की घटना
केरा कछार की रहने वाली है पीड़िता 45 वर्षीय सुखमत बाई
09 May 2023 06:33 PM (IST)
बिलासपुर- कानन जू की बाघिन रश्मि की मौत, सालभर पहले हुआ था बाघिन रश्मि का जन्म
बिलासपुर-
कानन जू की बाघिन रश्मि की मौत
रश्मि की किडनी में हुआ था इन्फेक्शन
केज से अस्पताल में शिफ्ट कर किया जा रहा था इलाज
सालभर पहले हुआ था बाघिन रश्मि का जन्म
09 May 2023 06:17 PM (IST)
नारायणपुर- 2 जनवरी हिंसा मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष को जमानत, धर्मांतरण को लेकर विवाद चर्च में तोड़फोड़
नारायणपुर- 2 जनवरी हिंसा मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष को जमानत
5 अन्य आरोपियों को मिली हाईकोर्ट से जमानत
अब तक मामले में 13 लोगो को मिली है हाईकोर्ट से जमानत
आदिवासी और विशेष समुदाय के बीच हुआ था विवाद
धर्मांतरण को लेकर विवाद चर्च में तोड़फोड़
09 May 2023 06:15 PM (IST)
शाजापुर- शाजापुर नगर पालिका में जमकर हुआ हंगामा, चूड़ियां भेंट करने पहुंचे थे कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता
शाजापुर- शाजापुर नगर पालिका में जमकर हुआ हंगामा
कांग्रेसियों और पार्षदों के बीच हुई झड़प
नगर पालिका कार्यालय में की तोड़फोड़
शहर में चल रही सीवरेज योजना में लापरवाही
चूड़ियां भेंट करने पहुंचे थे कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता
इसी दौरान कहासुनी में हो गई झड़प
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने संभाली स्थिति
09 May 2023 06:08 PM (IST)
जबलपुर- सीएम जनसेवा अभियान पर सियासत, पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत का बयान, 18 सालों का हिसाब दे सीएम
जबलपुर- सीएम जनसेवा अभियान पर सियासत
पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत का बयान
अब घोषणाओं का नहीं हिसाब देने का है वक्त
जनता के बीच जाकर 18 सालों का हिसाब दे सीएम
एमपी पर क़र्ज़ 25 हज़ार करोड़ से बढ़कर 4 लाख करोड़ कैसे हुआ
09 May 2023 06:03 PM (IST)
धमतरी- चावल से भरा ट्रक पलटा, हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल
धमतरी- चावल से भरा ट्रक पलटा
नगरी देवभोग मार्ग में हुआ हादसा
वाहन की टायर फटने से हुआ हादसा
हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल
स्वास्थ्य केंद्र नगरी में इलाज जारी
मेचका थाना के लीलांज नदी पास की घटना
09 May 2023 06:02 PM (IST)
जबलपुर- SP ऑफिस में बिना हेलमेट नो एंट्री, पुलिसकर्मियों का भी कटेगा चालान
जबलपुर- SP ऑफिस में बिना हेलमेट नो एंट्री
SP ऑफिस गेट में तैनात की गई स्थाई पुलिस टीम
बिना हैलमेट वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई
हैलमेट ना लगाने वाले पुलिसकर्मियों का भी कटेगा चालान
09 May 2023 06:00 PM (IST)
टीकमगढ़- युवक ने महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
टीकमगढ़- युवक ने महिला को मारी गोली
एकतरफा प्रेम करता था युवक
हैंडपंप से पानी भरकर लौट रही थी महिला
रास्ते में आरोपी ने बनाया निशाना
नीरज साहू महिला पर दोस्ती का बना रहा था दबाव
महिला के मना करने पर किया हमला
आरोपी ने अवैध कट्टे से पीठ पर मारी गोली
गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल रेफर
पलेरा थाना क्षेत्र के सैपुरा गांव का मामला
09 May 2023 05:57 PM (IST)
जबलपुर- सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिश, SP को मिली थी शिकायत
जबलपुर- सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिश
सट्टा किंग नरेश ठाकुर के अड्डे पर छापा
पुलिस ने करीब 15 सटोरियों को पकड़ा
SP को मिली थी सट्टा खिलाने की शिकायत
कोतवाली थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी
09 May 2023 05:55 PM (IST)
उमरिया- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक टाइगर की मौत, पीएम के बाद जांच में जुटा पार्क प्रबंधन
उमरिया- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक टाइगर की मौत
पनपथा परिक्षेत्र चुनिया कचरा के पास की घटना
आपसी संघर्ष में हुई टाईगर की मौत : प्रबंधन
टाइगर संदिग्ध हालत में मिला रामकिशोर के खेत में
बाघ की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है
पीएम के बाद जांच में जुटा पार्क प्रबंधन
09 May 2023 05:30 PM (IST)
शिवपुरी- पिता ने की दूसरी शादी, विरोध में उतरा बेटा, कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
शिवपुरी- पिता ने की दूसरी शादी, विरोध में उतरा बेटा
विवाद के बाद बेटे ने फांसी लगाकर दी जान
युवक ने जहर खाकर हाथ की नस भी काटी
शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
09 May 2023 05:24 PM (IST)
कोरबा- होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, दोनों डीपरापारा पहन्दा के रहवासी
कोरबा- होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी
होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी
मृतक दीपक और प्रियंका की उम्र 24 और 22 साल की
दोनों डीपरापारा पहन्दा के रहवासी
सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस
कल शाम से दोनों गांव से निकले थे काम के बहाने
09 May 2023 05:02 PM (IST)
भोपाल - गौरव दिवस और सीएम जन सेवा अभियान को लेकर बैठक, कलेक्टर, कमिश्नर जिला प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
भोपाल - गौरव दिवस और सीएम जन सेवा अभियान को लेकर बैठक
भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ली बैठक
कलेक्टर में हुई बैठक, प्रज्ञा ठाकुर, कृष्णा गौर मौजूद
कलेक्टर कमिश्नर जिला प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा भी मौजूद
09 May 2023 05:00 PM (IST)
लोरमी- किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शोभा कश्यप ने दिया इस्तीफा
लोरमी- किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शोभा कश्यप ने दिया इस्तीफा
विधानसभा चुनाव लडने की प्रत्याशा में दिया इस्तीफा
विस चुनाव में टिकट मांगने की लाइन में कई पदाधिकारी
09 May 2023 04:58 PM (IST)
बिलासपुर- अवैध कबाड़ पर हिर्री पुलिस की कार्रवाई, दो मामलों में 15 टन अवैध कबाड़ और गाड़ी जब्त
बिलासपुर-
अवैध कबाड़ पर हिर्री पुलिस की कार्रवाई
अवैध कबाड़ ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार
दो मामलों में 15 टन अवैध कबाड़ और गाड़ी जब्त
खरकेना और सिरगिट्टी के हैं दोनों आरोपी
09 May 2023 04:56 PM (IST)
अंबिकापुर- शादी समारोह में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पुरी घटना
अंबिकापुर- शादी समारोह में लाखों की चोरी
सीसीटीवी में कैद हुई पुरी घटना
कांग्रेसी नेता के बेटे की शादी समारोह में चोरी
चोरों ने लाखों रुपए से भरा बैग किया पार
सीसीटीवी में कैद हुई पुरी घटना
CCTV फुटेज के आधार पर तलाश जारी
निजी होटल में हो रही थी शादी
09 May 2023 04:53 PM (IST)
बिलासपुर- पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर- पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
एक देशी पिस्टल किया जब्त
आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई
09 May 2023 04:25 PM (IST)
रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें जो रास्ता दिखाया है, हमें उसी पर चलना चाहिए- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें जो रास्ता दिखाया है, हमें उसी पर चलना चाहिए। हमें कभी भी अहंकारी नहीं होना है। चुनाव के समय पैसे देकर लोग खरीदे जा सकते हैं, बिना चुनाव के मुद्दे जाने टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग कर के बड़े-बड़े भाषण भी दिए जा सकते हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि दिल साफ होना चाहिए क्योंकि जब दिल साफ होता है तभी हम रविंद्रनाथ को जान सकते हैं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता
रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें जो रास्ता दिखाया है, हमें उसी पर चलना चाहिए। हमें कभी भी अहंकारी नहीं होना है। चुनाव के समय पैसे देकर लोग खरीदे जा सकते हैं, बिना चुनाव के मुद्दे जाने टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग कर के बड़े-बड़े भाषण भी दिए जा सकते हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि दिल साफ होना… pic.twitter.com/GCdMMTQBYR
मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने दी चुनौती
बुरहानपुर- मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने दी चुनौती
किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर CM शिवराज को दी चुनौती
मुख्यमंत्री शिवराज पर किसानों को बरगलाने का लगाया आरोप
09 May 2023 04:10 PM (IST)
प्रभारी मंत्री कमल पटेल पहुंचे खरगोन
खरगोन- प्रभारी मंत्री कमल पटेल पहुंचे खरगोन
जिला अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात
09 May 2023 03:59 PM (IST)
पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग
बिलासपुर- पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग
इंटरसिटी हॉटल के पार्किंग में खड़ी थी कार
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
तोरवा थाना क्षेत्र का मामला
09 May 2023 03:50 PM (IST)
मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने दी चुनौती
बुरहानपुर- मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने दी चुनौती
किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर CM शिवराज को दी चुनौती
मुख्यमंत्री शिवराज पर किसानों को बरगलाने का लगाया आरोप
09 May 2023 03:29 PM (IST)
अरनपुर ब्लास्ट मामले में दो और नक्सली गिरफ़्तार
दंतेवाड़ा
अरनपुर ब्लास्ट मामले में दो और नक्सली गिरफ़्तार
मालांगीर एरिया कमेटी के हैं सदस्य
7 नक्सलियों की पहले हो चुकी है गिरफ़्तारी
अरनपुर थाना इलाक़े का मामला
09 May 2023 03:18 PM (IST)
पीसी के दौरान कांग्रेसियों में कुर्सी को लेकर होड़ मची
कटनी। मध्यप्रदेश के जिला कटनी से बड़ी खबर सामने आ रही है। पीसी के दौरान कांग्रेसियों में कुर्सी को लेकर होड़ मची हुई है। कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र बसंत सिंह को कुर्सी नहीं मिली। बैठने के लिए विधायक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नारी सम्मान योजना के फॉर्म के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। बड़वारा विधायक को ग्रामीण अध्यक्ष ने गोद में बैठारक पीसी शुरू की।
09 May 2023 03:09 PM (IST)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार,
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है।
09 May 2023 03:06 PM (IST)
हमारे संदेश स्पष्ट है कि हम हनुमान में विश्वास करते हैं- कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई
हमारे संदेश स्पष्ट है कि हम हनुमान में विश्वास करते हैं, हम राम में विश्वास करते हैं। हनुमान ताकत का स्रोत है। मैं हर दिन प्रार्थना करता हूं, आज मैंने पब्लिक में प्रार्थना की....राम के लिए जो हनुमान हैं, वही बजरंग बली के लिए बजरंग दल है: कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई
हमारे संदेश स्पष्ट है कि हम हनुमान में विश्वास करते हैं, हम राम में विश्वास करते हैं। हनुमान ताकत का स्रोत है। मैं हर दिन प्रार्थना करता हूं, आज मैंने पब्लिक में प्रार्थना की....राम के लिए जो हनुमान हैं, वही बजरंग बली के लिए बजरंग दल है: कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई https://t.co/kb7q9bh4Lepic.twitter.com/xfw2QJBYip
कल ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म पर आरोप लगाए- विवेक अग्निहोत्री
कल ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म (जो बंगाल के जेनोसाइड पर है) पर आरोप लगाए और इसे प्रोपेगेंडा बताया। इसके लिए हमने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और उनसे कहा है कि वो बताएं कि उन्होंने जो बातें कहीं है उसका तथ्य क्या है?: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, मुंबई
#WATCH कल ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म (जो बंगाल के जेनोसाइड पर है) पर आरोप लगाए और इसे प्रोपेगेंडा बताया। इसके लिए हमने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और उनसे कहा है कि वो बताएं कि उन्होंने जो बातें कहीं है उसका तथ्य क्या है?: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री,… pic.twitter.com/Uf1g8Aso9o
गरियाबंद
पंचायत सचिवों की हड़ताल खत्म
जूस पिलाकर भूख हड़ताल तोड़वाई गई
सचिवों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन की बात कही
सचिवों ने कहा आगामी अनुपूरक बजट से है उम्मीदें
बीते 56 दिन से हड़ताल पर थे पंचायत
पंचायतों का काम काज हो रहा था प्रभावित
पंचायत सचिवों ने कहा कल से काम पर लौटेंगे
09 May 2023 02:39 PM (IST)
भाजपा नेता देखेंगे फिल्म 'द केरला स्टोरी'
रायपुर
भाजपा नेता देखेंगे फिल्म 'द केरला स्टोरी'
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल देखेंगे फिल्म
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखेंगे
पचपेड़ी नाका स्थित मॉल में शाम 5 बजे के शो में देखेंगे फिल्म
09 May 2023 02:32 PM (IST)
संदिग्ध अवस्था में मिला नाबालिग का शव
हटा थाना क्षेत्र के रसीलपुर गांव में बिगत 7 मई को शादी समारोह के दौरान लापता हुए 15 वर्षीय किशोर का शव आज रसीलपुर गांव के कुएं में तैरता मिला। कुएं में शव मिलने से सनसनी के हालात बन गए।
09 May 2023 02:28 PM (IST)
भोपाल प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल
भोपाल
प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के सामने ली सदस्यता
सदस्यता लेने के बाद कमलनाथ की तारीफ की
कमलनाथ नहीं होते तो मैं माउंट एवरेस्ट फतह नहीं कर पाती : मेघा
किसान की बेटी को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया