Congress leader Pawan Kheda targeted BJP
3 मार्च को मध्य प्रदेश के भोपाल में अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ करने के लिए राष्ट्रपति मुर्मू शिरकत करने आ रही है। वे यहां 7वें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। बता दें इस सम्मेलन में 16 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
जबलपुर। मध्यप्रदेश जबलपुर के महापौर ने सरकार और भाजपा की विकासयात्रा में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने दावा किया है कि विकास यात्रा में जबलपुर नगर निगम पर डेढ़ करोड़ रुपयों का खर्च लाद दिया गया है जिसके अलावा यात्रा में सभी अधिकारी-कर्मारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाते हुए सारी FIR एकसाथ करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि दिल्ली की निचली अदालत शाम तक खेड़ा को अंतरिम ज़मानत देगी, जिसके बाद सोमवार को इस मामले पर दोबारा सुनवाई होगी।
रायुपर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। पिछले साल की तरह इस साल भी 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हज यात्रा पर नही जा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें सऊदी अरब सरकार की ओर से 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हज-2023 की अनुमति नही दिए जाने की बात कही गई है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने राजनीति से संन्यास ले लिया। बुधवार को विधानसभा में उन्होंने कहा कि ये मेरी फेयरवेल स्पीच है। ये एक दुर्लभ पल है, क्योंकि अब मैं दोबारा चुनाव नहीं लडूंगा। मुझे बोलने का मौका देने के लिए शुक्रिया।
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने कहा- राजनीतिक कारणों से FIR दर्ज की गई है। यदि वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे अमृतपाल ने संबोधन करके संगत को शांत रहने के लिए कहा है। उसका कहना है कि अब यहीं अमृत संचार होगा और वहीर भी। बाहर से संगत और आ रही है। वहीं पंजाब सरकार को भी चेतावनी दे दी है कि अपने साथी तूफान को साथ लेकर ही जाएंगे।
अमृतसर। पंजाब में गुरुवार को खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े हजारों लोगों ने अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया। इनके हाथों में बंदूकें और तलवारें थीं। ये लोग संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी तूफान सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने उग्र भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड लगाए थे, लेकिन ये उन्हें तोड़कर अंदर घुस गए। झूमा-झटकी में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
विदिशा-
नशे में पटवारी की कार ड्राइविंग
कार से राहगीरों को मारी टक्कर
हादसे में 5 बाइक सवार घायल
घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी
अनियंत्रित कार एक गोदाम में भी घुसी
होटल रॉयल पैलेस के पास की घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
वह (तेजस्वी यादव)योग्य हैं,उसे विरासत में लालू जी से जो मिला है वह तो है लेकिन अब उसके पास तजुर्बा भी है।CM-PM बनने के लिए IAS-IPS की ट्रेनिंग की ज़रूरत नहीं है।आपके पास समर्थन व संख्या है तो आप भी बन सकते हैं: क्या तेजस्वी यादव CM बन सकते हैं?इसपर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा
रायपुर-
राजधानी के ब्रिजनगर में दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा
दोनों के कोई भी सेल्फ चोट के नही मिले निशान
दोनों ने एक दुसरे की चाकू से की हत्या
पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पुलिस को मिली शार्ट पीएम रिपोर्ट
पुलिस जांच के बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला करेगी दर्ज
मंगलवार को बंद कमरे में मिली थी नवविवाहित जोडे की रक्तरंजित लाश
टिकरापारा थाना इलाके का मामला
भोपाल
पत्नी ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिल पति की हत्या
हत्या के बाद पति के शव को बोरी में बंधकर नाले में फेका
करीब 5 दिनों के बाद पुलिस को मिला शव
सुखीसेवनिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को लिया हिरासत में
आरोपी ने नाबालिक के साथ मिल वारदात को दिया अंजाम
अगर जुनैद और नासिर मुसलमान नहीं होते तो अब तक अशोक गहलोत वहां पहुंच गए होते। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि भिवानी घटना के समय कांग्रेस अलवर में एक शाही शादी में शामिल होने में व्यस्त थी: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
कांग्रेस और JDS दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं। JDS को दिया गया आपका एक-एक वोट कांग्रेस को जाने वाला है और कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट सिद्धारमैया और दिल्ली का एटीएम बनी उनकी सरकार को जाने वाला है: बल्लारी में 'विजय संकल्प समावेश' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
मोदी सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगा दिया। जब कांग्रेस का शासन था, तो PFI के खिलाफ 1,700 मामले वापस ले लिए गए थे: बल्लारी में 'विजय संकल्प समावेश' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ग्वालियर-
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
जातिगत आरक्षण पर बोले-
कमलनाथ जो भी बोलते हैं
वह सिर्फ मुद्दों को भटकाने के लिए बोलते हैं
OBC को आरक्षण किसने दिया, हमने दिया
गृहमंत्री अमित शाह के दौर पर बोले-
प्रदेश की जनता पलख बिछाएं इंतेजार कर रही
विकास यात्रा पर बोले-
कमलनाथ छिंदवाड़ा के अलावा कहीं का दौरा तो करते नहीं है
30 दिन में 3 दौरे करते है
हमारे शिवराज एक दिन में 3 दौरे करते है
इसलिए कांग्रेस के लोग विकास यात्रा से बौखला गए है
नरोत्त्म मिश्रा ग्वालियर से दिल्ली हुए रवाना
रायपुर—एअरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा। इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने के कारण हंगामा। रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्री कर रहे हंगामा। दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट कैंसिल। कांग्रेस के प्रदर्शन के कारण फ्लाइट कैंसिल। विमान कंपनी रिशेड्यूल कर रही फ्लाइट।
रायपुर। सांसद सुनील सोनी की PC। स्मार्ट सिटी के कामों में सबसे ज्यादा अनियमितता रायपुर में। स्मार्ट सिटी में तय काम के अलावा दूसरे काम किए जा रहे हैं। 90 काम रायपुर के 48 काम बिलासपुर के स्वीकृत हुए थे। राज्य सरकार ने 240 काम पूरे होने की जानकारी दी है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा। रायपुर नगर निगम ने भ्रष्टाचार किया है। छोटे छोटे काम का टेंडर निकाल कर काम कर रही है।
देवास। पूर्व CM कमलनाथ का विवादित बयान। बयान पर BJP का विरोध प्रदर्शन। कमलनाथ के विवादित बयान को लेकर की नारेबाजी। राजू खंडेलवाल के नेतृत्व में की नारेबाजी। BJP जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल ने कहा- जब तक कमलनाथ माफी नहीं मांग लेते। तब तक देवास जिले में उन्हें घुसने नहीं देंगे।
बलरामपुर। ईंट भट्टों में पुलिस की कार्रवाई। 2 थानों की टीम ने की कार्रवाई। 3 ईंट भट्ठों से 6 ट्रक कोयला जब्त। 1 भट्ठे से 3 टन कोयला जब्त। ग्राम दुप्पी चौरा में संचालित है ईंट भट्टा। कोयला खदानों से अवैध तरीके से कोयले का किया जा रहा था परिवहन।
कोरिया। सरोज पांडेय के बयान पर गुलाब कमरो का पलटवार। नेताओं अफसरों के लिए मदारी जैसे शब्द निंदनीय है। 2017 में सरोज पांडेय ने किया था डांस। तत्कालीन सीएम और मंत्री के साथ किया था डांस। हाथ पकड़ कर नाच रही थी तब वे मदारी नहीं थे? 'सरोज पांडे ने मदारियों की तरह नाचने का दिया था बयान'।
रायपुर। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस कुछ देर में पहुंचेंगे एयरपोर्ट। राज्यपाल बनने के बाद रमेश बैस पहली बार आ रहें रायपुर। स्वागत के लिए BJP कार्यकर्ता पहुंच रहे एयरपोर्ट। रमेश बैस की तस्वीर वाली टीशर्ट पहन कर पहुंचे समर्थक।
भोपाल। प्रदेश में फिर एक बार उठी जातिगत जनगणना की माँग। पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान। मैंने पहले भी जातिगत जनगणना की बात कही है। क्योंकि इससे बेसस में साफ़ बात। पानी का पानी दूध का दूध अलग हो जाता है। ऐसा क्यों ने किया जाए ऐसे में नुक़सान क्या है। जातीय जनगणना ज़रूर होनी चाहिए।
"हमें सिर्फ पीएम मोदी चाहिए...": पाकिस्तानी की ये फरियाद वायरल हो रही है
"Humein sirf PM Modi chahiye...": this Pakistani's desperate plea goes viral
Read @ANI Story | https://t.co/hDk1iCXDUn#PMModi #SanaAmjad #Pakistan #PakYouTuber #ShehbazSharif pic.twitter.com/FdMxaOYT8L
— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2023
SC ने EPS को AIADMK के एकल नेता के रूप में बहाल करने के मद्रास HC के आदेश की पुष्टि की
SC affirms Madras HC order restoring EPS as AIADMK's single leader
Read @ANI Story | https://t.co/Rjky9nVj2W#SupremeCourt #AIADMK #madrashighcourt #EPS #EdappadiKPalaniswami pic.twitter.com/uosw63WKrL
— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2023
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खजुराहो में पौधारोपण किया
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan plants a sapling, in Khajuraho pic.twitter.com/eK4slIEljV
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 23, 2023
हरित ऊर्जा स्रोत निजी खिलाड़ियों के लिए सोने की खान से कम नहीं: बजट के बाद के वेबिनार में पीएम मोदी
Green energy sources no less than gold mine for private players: PM Modi at post-Budget webinar
Read @ANI Story | https://t.co/FMwUNZINDr#GreenGrowth #GreenEnergyMarket #India #Budget2023 #NarendraModi #RenewableEnergy pic.twitter.com/FIfCYWrO72
— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2023
दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी से लग्जरी सामान मिला।
(सोर्स: मंडोली जेल प्रशासन)
#WATCH दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी से लग्जरी सामान मिला।
(सोर्स: मंडोली जेल प्रशासन) pic.twitter.com/66NuQtFWMZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
प्रवर्तन निदेशालय ने एक्साइज घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA को पूछताछ के लिए तलब किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने एक्साइज घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA को पूछताछ के लिए तलब किया है। pic.twitter.com/up5DEP4pp1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
जेल प्राधिकरण जांच करेगा और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया: जेल अधिकारी
जेल प्राधिकरण जांच करेगा और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया: जेल अधिकारी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
भिवानी मामला | हमें हरियाणा पुलिस पर भरोसा है, वह मामले की अच्छे से जांच कर रही है। जांच और सबूतों के आधार पर हम बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे: राजस्थान एडीजीपी क्राइम दिनेश एमएन
Bhiwani case | We have faith in Haryana Police, they are investigating the case very well. Based on the investigation and evidence we will arrest the remaining accused: Rajasthan ADGP Crime Dinesh MN pic.twitter.com/pxPbPNvDFc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 23, 2023
चेन्नई (तमिलनाडु): एडप्पादी के.पलानीस्वामी (EPS) गुट के समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जश्न मनाया।
सुप्रीम कोर्ट ने एडप्पादी के.पलानीस्वामी को AIADMK के अंतरिम जनरल सेकेट्री बनाए रखने के फैसले को बरकरार रखा है।
#WATCH चेन्नई (तमिलनाडु): एडप्पादी के.पलानीस्वामी (EPS) गुट के समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जश्न मनाया।
सुप्रीम कोर्ट ने एडप्पादी के.पलानीस्वामी को AIADMK के अंतरिम जनरल सेकेट्री बनाए रखने के फैसले को बरकरार रखा है। pic.twitter.com/hU2KquSoKj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
स्थायी समिति चुनाव से पहले एमसीडी हाउस स्थगित होने से बीजेपी को एक बार फिर हार का डर, आप का आरोप
BJP fears loss yet again, alleges AAP as MCD House adjourned before standing committee elections
Read @ANI Story | https://t.co/FoxZHAE2rC#BJP #AAP #MCD pic.twitter.com/1hsYwj64tE
— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की खंडपीठ के उस फैसले की पुष्टि की जिसमें एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) को AIADMK पार्टी के एकल नेता के रूप में बहाल किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के फैसले को चुनौती देने वाली ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) की याचिका खारिज कर दी।
India News Today 23 February Live Update: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाते हुए सारी FIR एकसाथ करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि दिल्ली की निचली अदालत शाम तक खेड़ा को अंतरिम ज़मानत देगी, जिसके बाद सोमवार को इस मामले पर दोबारा सुनवाई होगी।
3 मार्च को मध्य प्रदेश के भोपाल में अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ करने के लिए राष्ट्रपति मुर्मू शिरकत करने आ रही है। वे यहां 7वें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। बता दें इस सम्मेलन में 16 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
जबलपुर। मध्यप्रदेश जबलपुर के महापौर ने सरकार और भाजपा की विकासयात्रा में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने दावा किया है कि विकास यात्रा में जबलपुर नगर निगम पर डेढ़ करोड़ रुपयों का खर्च लाद दिया गया है जिसके अलावा यात्रा में सभी अधिकारी-कर्मारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाते हुए सारी FIR एकसाथ करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि दिल्ली की निचली अदालत शाम तक खेड़ा को अंतरिम ज़मानत देगी, जिसके बाद सोमवार को इस मामले पर दोबारा सुनवाई होगी।
रायुपर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। पिछले साल की तरह इस साल भी 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हज यात्रा पर नही जा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें सऊदी अरब सरकार की ओर से 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हज-2023 की अनुमति नही दिए जाने की बात कही गई है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने राजनीति से संन्यास ले लिया। बुधवार को विधानसभा में उन्होंने कहा कि ये मेरी फेयरवेल स्पीच है। ये एक दुर्लभ पल है, क्योंकि अब मैं दोबारा चुनाव नहीं लडूंगा। मुझे बोलने का मौका देने के लिए शुक्रिया।
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने कहा- राजनीतिक कारणों से FIR दर्ज की गई है। यदि वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे अमृतपाल ने संबोधन करके संगत को शांत रहने के लिए कहा है। उसका कहना है कि अब यहीं अमृत संचार होगा और वहीर भी। बाहर से संगत और आ रही है। वहीं पंजाब सरकार को भी चेतावनी दे दी है कि अपने साथी तूफान को साथ लेकर ही जाएंगे।
अमृतसर। पंजाब में गुरुवार को खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े हजारों लोगों ने अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया। इनके हाथों में बंदूकें और तलवारें थीं। ये लोग संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी तूफान सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने उग्र भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड लगाए थे, लेकिन ये उन्हें तोड़कर अंदर घुस गए। झूमा-झटकी में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
विदिशा-
नशे में पटवारी की कार ड्राइविंग
कार से राहगीरों को मारी टक्कर
हादसे में 5 बाइक सवार घायल
घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी
अनियंत्रित कार एक गोदाम में भी घुसी
होटल रॉयल पैलेस के पास की घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
वह (तेजस्वी यादव)योग्य हैं,उसे विरासत में लालू जी से जो मिला है वह तो है लेकिन अब उसके पास तजुर्बा भी है।CM-PM बनने के लिए IAS-IPS की ट्रेनिंग की ज़रूरत नहीं है।आपके पास समर्थन व संख्या है तो आप भी बन सकते हैं: क्या तेजस्वी यादव CM बन सकते हैं?इसपर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा
रायपुर-
राजधानी के ब्रिजनगर में दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा
दोनों के कोई भी सेल्फ चोट के नही मिले निशान
दोनों ने एक दुसरे की चाकू से की हत्या
पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पुलिस को मिली शार्ट पीएम रिपोर्ट
पुलिस जांच के बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला करेगी दर्ज
मंगलवार को बंद कमरे में मिली थी नवविवाहित जोडे की रक्तरंजित लाश
टिकरापारा थाना इलाके का मामला
भोपाल
पत्नी ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिल पति की हत्या
हत्या के बाद पति के शव को बोरी में बंधकर नाले में फेका
करीब 5 दिनों के बाद पुलिस को मिला शव
सुखीसेवनिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को लिया हिरासत में
आरोपी ने नाबालिक के साथ मिल वारदात को दिया अंजाम
अगर जुनैद और नासिर मुसलमान नहीं होते तो अब तक अशोक गहलोत वहां पहुंच गए होते। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि भिवानी घटना के समय कांग्रेस अलवर में एक शाही शादी में शामिल होने में व्यस्त थी: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
कांग्रेस और JDS दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं। JDS को दिया गया आपका एक-एक वोट कांग्रेस को जाने वाला है और कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट सिद्धारमैया और दिल्ली का एटीएम बनी उनकी सरकार को जाने वाला है: बल्लारी में 'विजय संकल्प समावेश' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
मोदी सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगा दिया। जब कांग्रेस का शासन था, तो PFI के खिलाफ 1,700 मामले वापस ले लिए गए थे: बल्लारी में 'विजय संकल्प समावेश' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ग्वालियर-
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
जातिगत आरक्षण पर बोले-
कमलनाथ जो भी बोलते हैं
वह सिर्फ मुद्दों को भटकाने के लिए बोलते हैं
OBC को आरक्षण किसने दिया, हमने दिया
गृहमंत्री अमित शाह के दौर पर बोले-
प्रदेश की जनता पलख बिछाएं इंतेजार कर रही
विकास यात्रा पर बोले-
कमलनाथ छिंदवाड़ा के अलावा कहीं का दौरा तो करते नहीं है
30 दिन में 3 दौरे करते है
हमारे शिवराज एक दिन में 3 दौरे करते है
इसलिए कांग्रेस के लोग विकास यात्रा से बौखला गए है
नरोत्त्म मिश्रा ग्वालियर से दिल्ली हुए रवाना
रायपुर—एअरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा। इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने के कारण हंगामा। रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्री कर रहे हंगामा। दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट कैंसिल। कांग्रेस के प्रदर्शन के कारण फ्लाइट कैंसिल। विमान कंपनी रिशेड्यूल कर रही फ्लाइट।
रायपुर। सांसद सुनील सोनी की PC। स्मार्ट सिटी के कामों में सबसे ज्यादा अनियमितता रायपुर में। स्मार्ट सिटी में तय काम के अलावा दूसरे काम किए जा रहे हैं। 90 काम रायपुर के 48 काम बिलासपुर के स्वीकृत हुए थे। राज्य सरकार ने 240 काम पूरे होने की जानकारी दी है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा। रायपुर नगर निगम ने भ्रष्टाचार किया है। छोटे छोटे काम का टेंडर निकाल कर काम कर रही है।
देवास। पूर्व CM कमलनाथ का विवादित बयान। बयान पर BJP का विरोध प्रदर्शन। कमलनाथ के विवादित बयान को लेकर की नारेबाजी। राजू खंडेलवाल के नेतृत्व में की नारेबाजी। BJP जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल ने कहा- जब तक कमलनाथ माफी नहीं मांग लेते। तब तक देवास जिले में उन्हें घुसने नहीं देंगे।
बलरामपुर। ईंट भट्टों में पुलिस की कार्रवाई। 2 थानों की टीम ने की कार्रवाई। 3 ईंट भट्ठों से 6 ट्रक कोयला जब्त। 1 भट्ठे से 3 टन कोयला जब्त। ग्राम दुप्पी चौरा में संचालित है ईंट भट्टा। कोयला खदानों से अवैध तरीके से कोयले का किया जा रहा था परिवहन।
कोरिया। सरोज पांडेय के बयान पर गुलाब कमरो का पलटवार। नेताओं अफसरों के लिए मदारी जैसे शब्द निंदनीय है। 2017 में सरोज पांडेय ने किया था डांस। तत्कालीन सीएम और मंत्री के साथ किया था डांस। हाथ पकड़ कर नाच रही थी तब वे मदारी नहीं थे? 'सरोज पांडे ने मदारियों की तरह नाचने का दिया था बयान'।
रायपुर। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस कुछ देर में पहुंचेंगे एयरपोर्ट। राज्यपाल बनने के बाद रमेश बैस पहली बार आ रहें रायपुर। स्वागत के लिए BJP कार्यकर्ता पहुंच रहे एयरपोर्ट। रमेश बैस की तस्वीर वाली टीशर्ट पहन कर पहुंचे समर्थक।
भोपाल। प्रदेश में फिर एक बार उठी जातिगत जनगणना की माँग। पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान। मैंने पहले भी जातिगत जनगणना की बात कही है। क्योंकि इससे बेसस में साफ़ बात। पानी का पानी दूध का दूध अलग हो जाता है। ऐसा क्यों ने किया जाए ऐसे में नुक़सान क्या है। जातीय जनगणना ज़रूर होनी चाहिए।
"हमें सिर्फ पीएम मोदी चाहिए...": पाकिस्तानी की ये फरियाद वायरल हो रही है
"Humein sirf PM Modi chahiye...": this Pakistani's desperate plea goes viral
Read @ANI Story | https://t.co/hDk1iCXDUn#PMModi #SanaAmjad #Pakistan #PakYouTuber #ShehbazSharif pic.twitter.com/FdMxaOYT8L
— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2023
SC ने EPS को AIADMK के एकल नेता के रूप में बहाल करने के मद्रास HC के आदेश की पुष्टि की
SC affirms Madras HC order restoring EPS as AIADMK's single leader
Read @ANI Story | https://t.co/Rjky9nVj2W#SupremeCourt #AIADMK #madrashighcourt #EPS #EdappadiKPalaniswami pic.twitter.com/uosw63WKrL
— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2023
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खजुराहो में पौधारोपण किया
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan plants a sapling, in Khajuraho pic.twitter.com/eK4slIEljV
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 23, 2023
हरित ऊर्जा स्रोत निजी खिलाड़ियों के लिए सोने की खान से कम नहीं: बजट के बाद के वेबिनार में पीएम मोदी
Green energy sources no less than gold mine for private players: PM Modi at post-Budget webinar
Read @ANI Story | https://t.co/FMwUNZINDr#GreenGrowth #GreenEnergyMarket #India #Budget2023 #NarendraModi #RenewableEnergy pic.twitter.com/FIfCYWrO72
— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2023
दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी से लग्जरी सामान मिला।
(सोर्स: मंडोली जेल प्रशासन)
#WATCH दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी से लग्जरी सामान मिला।
(सोर्स: मंडोली जेल प्रशासन) pic.twitter.com/66NuQtFWMZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
प्रवर्तन निदेशालय ने एक्साइज घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA को पूछताछ के लिए तलब किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने एक्साइज घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA को पूछताछ के लिए तलब किया है। pic.twitter.com/up5DEP4pp1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
जेल प्राधिकरण जांच करेगा और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया: जेल अधिकारी
जेल प्राधिकरण जांच करेगा और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया: जेल अधिकारी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
भिवानी मामला | हमें हरियाणा पुलिस पर भरोसा है, वह मामले की अच्छे से जांच कर रही है। जांच और सबूतों के आधार पर हम बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे: राजस्थान एडीजीपी क्राइम दिनेश एमएन
Bhiwani case | We have faith in Haryana Police, they are investigating the case very well. Based on the investigation and evidence we will arrest the remaining accused: Rajasthan ADGP Crime Dinesh MN pic.twitter.com/pxPbPNvDFc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 23, 2023
चेन्नई (तमिलनाडु): एडप्पादी के.पलानीस्वामी (EPS) गुट के समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जश्न मनाया।
सुप्रीम कोर्ट ने एडप्पादी के.पलानीस्वामी को AIADMK के अंतरिम जनरल सेकेट्री बनाए रखने के फैसले को बरकरार रखा है।
#WATCH चेन्नई (तमिलनाडु): एडप्पादी के.पलानीस्वामी (EPS) गुट के समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जश्न मनाया।
सुप्रीम कोर्ट ने एडप्पादी के.पलानीस्वामी को AIADMK के अंतरिम जनरल सेकेट्री बनाए रखने के फैसले को बरकरार रखा है। pic.twitter.com/hU2KquSoKj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
स्थायी समिति चुनाव से पहले एमसीडी हाउस स्थगित होने से बीजेपी को एक बार फिर हार का डर, आप का आरोप
BJP fears loss yet again, alleges AAP as MCD House adjourned before standing committee elections
Read @ANI Story | https://t.co/FoxZHAE2rC#BJP #AAP #MCD pic.twitter.com/1hsYwj64tE
— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की खंडपीठ के उस फैसले की पुष्टि की जिसमें एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) को AIADMK पार्टी के एकल नेता के रूप में बहाल किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के फैसले को चुनौती देने वाली ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) की याचिका खारिज कर दी।