LIVE NOW
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल की अग्रिम जमानत याचिक ख़ारिज, आदिवासी शिक्षिका ने दर्ज कराया हैं रेप का मामला

9 जनवरी को रायपुर के महिला थाने में पलाश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था। यह रिपोर्ट एक आदिवासी महिला शिक्षक ने दर्ज कराई थी

  •  
  • Publish Date - March 25, 2023 / 08:07 AM IST,
    Updated On - March 25, 2023 / 05:57 PM IST

India News Today 25 March Live Update: रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता नारायण चंदेल के बेटे पलास चंदेल को कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी हैं। स्पेशल कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया हैं। बता दे की 9 जनवरी को रायपुर के महिला थाने में पलाश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था। यह रिपोर्ट एक आदिवासी महिला शिक्षक ने दर्ज कराई थी। अपराध कायम होने के बाद से आरोपी पलाश फरार चल रहे हैं

India News Today 25 March Live Update: rahul gandhi press conferance live: मानहानि मामले में सूरत कोर्ट की ओर से सजा पाने और लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया से रूबरू हो रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा है कि मैंने आप सबसे काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और इसके हमको हर रोज नए नए उदाहरण मिल रहे हैं।

मैंने आप सबसे काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और इसके हमको हर रोज नए नए उदाहरण मिल रहे हैं। सवाल मैंने एक ही पूछा था। फाउंडेशन पर जाता हूं। अदाणी जी की शेल कंपनीज हैं। उसमें 20 हजार करोड़ रुपया किसी ने इन्वेस्ट किया। यह अदाणी जी का पैसा नहीं है। अदाणी जी का इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस है, यह पैसा उनका नहीं है। मैंने पूछा कि यह 20 हजार करोड़ रुपये जो निवेश हुए हैं अदाणी जी की कंपनी में, वे किसके हैं। मैंने संसद में सबूत के साथ इस पर सवाल पूछा।