बिलासपुर- चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी का कल विदाई समारोह
कल हॉफ डे वर्किंग के बाद रिटायर्ड होंगे CJ अरुप कुमार गोस्वामी
कल कोर्ट हॉल नंबर 1 में आयोजित है विदाई समारोह कार्यक्रम
जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस
भोपाल-
सब्सिडी फर्जीवाड़े मामले मे EOW की बड़ी कार्रवाई
Eow ने 5 व्यापारियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
फर्जी बिल बनाकर लिया 30 लाख रुपए का लिया अनुदान
2 करोड़ रुपए के बनाये फर्जी बिल
फर्जी बिल के आधार पर सरकार से लिए 30 लाख रुपए
तीन कंपनियों ने मिलकर किया फर्जीवाड़ा
कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच
रायपुर- बीजेपी SC मोर्चा के संभागीय और जिला प्रभारियों की सूची जारी
वेदराम जांगड़े रायपुर संभाग के प्रभारी, अश्वनी टंडन सह प्रभारी बनाए गए
दयालु राम गाड़ा रायपुर शहर, अश्वनी प्रहरी रायपुर ग्रामीण के जिला प्रभारी
दयावंत धर बांधे बिलासपुर संभाग के प्रभारी, संतोष मार्कंडेय सह प्रभारी
कांकेर- परिवार के 4 सदस्य के लापता होने का मामला
विधायक अनूप नाग ने परिवार के लोगों से की मुलाकात
विधायक ने SP के साथ अब तक के जांच का लिया जायजा
1 मार्च की रात चारामा के पास जली मिली थी कार
कार जलने के बाद से परिवार के 4 सदस्य है लापता
पुलिस की जांच से संतुष्ट है: अनूप नाग
परिवार के जल्द मिलने की जताई उम्मीद
केंद्र की मोदी सरकार ने मिशन 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विस चुनाव में भी जीत मिले इसलिए भी बीजेपी ने अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने देश के दलितों को साधने के लिए नया प्लान बनाया है। पार्टी अनुसूचित जाति तक पहुंच बढ़ाने के लिए ‘घर-घर चलो’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
बिलासपुर- शैक्षणिक पदों पर 100% महिला आरक्षण मामला
100% महिला आरक्षण को हाईकोर्ट ने माना असंवैधानिक
शा. नर्सिंग कॉलेज में डेमोंस्ट्रेटर, प्रोफेसर पद पर थी भर्ती
सहायक प्राध्यापक, डेमोस्ट्रेटर के 91 पदों पर निकला थी भर्ती
दिसंबर 2021 में PSC ने जारी किया था विज्ञापन
विज्ञापन में सिर्फ महिलाओं को ही माना गया था पात्र
रायपुर- पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान
शराबबंदी को लेकर आबकारी मंत्री के बयान पर कसा तंज
बयान सरकार की वादाखिलाफी,नियत को उजागर करता है
शराबबंदी होगी की नहीं ये बताने की स्थिति में नहीं
केवल वोट लेने के लिए शराबबंदी का वादा किया था
बिलासपुर
जूनियर डॉक्टर को प्रभार सौंपने का मामला
महिला डॉक्टर की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने आईएएस अफसरों को भेजा अवमानना नोटिस
बेमेतरा की महिला डॉ वंदना भेले ने लगाई है अवमानना याचिका
तबादला और अपनी जगह जुनियर डॉक्टर की नियुक्ति को दी है चुनौती
भोपाल
दिग्विजय सिंह के दौरे को लेकर सियासत
BJP ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर बोला हमला
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
अकेला विंध्य ज्यों सभी जगह का दौरा करें
क्योंकि पिछली बार हम 34 में से लगभग 30 सीटें जीते थे
अब दिग्विजय सिंह का दौरा
और गहराई से हो तो जो चार बची है वो भी जीतेंगे
मध्यप्रदेश के जबलपुर में कल होली वाले दिन आम लोगों की सुरक्षा में मुस्तैदी से तैनात रहे पुलिस कर्मियों ने आज जमकर होली मनाई। सभी ने एक-दूसरे पर जमकर रंग और गुलाल उड़ाया,दरअसल होली के दिन पुलिस कर्मी शहर की कानून व्यवस्था संभालने में व्यस्त थे। जिसके चलते वह रंगों का त्यौहार होली नहीं मना पाए थे। यही वजह है कि होली पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले रखने वाले पुलिस कर्मी आज रंगों में सराबोर हो गए। पुलिस लाइन में आयोजित हुए होली के इस कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर सभी अफसर और पुलिस कर्मियों ने डीजे पर जमकर डांस किया। वहीं महिला पुलिस कर्मी अलग-अलग टोली में थिरकती नजर आई।
रायपुर
पूर्व सांसद सोहन पोटाई का निधन
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं शोक संतप्त
परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की
रायपुर
कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर CM का बयान
भाजपा सांसद सुनील सोनी का पलटवार
सुनील सोनी ने कहा - विभाग किसका है
आप ही ने परीक्षण करने के लिए टीम बनाया है
अगर कोई आपके आदेश का पालन करने में कोताही बरत रहा है
आप ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें
ऐसी कमेटी आपने बनाई क्यों ?
हजारों लोगों को विश्वास में लेकर आपने कमिटमेंट किया था
उसे पूरा करें और नहीं कर सकते तो ना बोल दीजिए
अब गोलमोल जवाब देने से काम नहीं चलेगा,समय कम बचा है
खरीददारों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आई है। प्रतिदिन के तरह आज फिर सोने चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। होली के बाद से भी सोने और चांदी के रेट कम हुए है। बुधवार को सोना 844 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 2383 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना गिरकर 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम के और चांदी 62000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकने लगी।
रायपुर-
शराबबंदी को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान
भाजपा सांसद सुनील सोनी का पलटवार
कहा कि गंगा जल हाथ में कसम क्यों खाए थे
माता बहनों के विश्वास को तोड़ा है
इसे मैं अपराध मानता हूं
इसका खमियाजा कांग्रेस को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा
अभिनेता सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम हो चुका है। प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मृत्यु का कारण बताया गया: सूत्र, दिल्ली
अभिनेता सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम हो चुका है। प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मृत्यु का कारण बताया गया: सूत्र, दिल्ली pic.twitter.com/2L04lcKAJw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
#WATCH पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? क्या BJP में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई-बहन हैं? ये एजेंसियों को टूल के रूप में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं।श्रीलंका की सरकार के आरोप पर जवाब क्यों नहीं देते?: तेलंगाना मंत्री केटी रामा राव,हैदराबाद
मुरैना । हिंदू महासभा ग्वालियर जिले के महामंत्री अपने भाई के साथ नहर में बहे
शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर से जा रहे थे उत्तमपुरा गांव
बीती रात बारिश में बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिरी
बाइक समेत जिला महामंत्री मोहन सिंह और उनके भाई नहर में गिरे
15 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई है तलाश
मुरैना जिला प्रशासन गोताखोरों की मदद से की जा रही तलाश
मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने जिस तरह से हमारा मनोबल बढ़ाया और जिस तरह से उन्होंने देश के साथ-साथ त्रिपुरा को आगे बढ़ाया। यहां पर कनेक्टिविटी बहुत अच्छा हो गया है: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल पर मुख्यमंत्री माणिक साहा
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया
ट्वीट कर दी सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि
चार बार कांकेर से सांसद रहे
BJP के कर्मठ नेता सोहन पटेल जी के निधन से मन व्यथित है
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं
दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे
सुकमा । सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़
मुठभेड़ में 5-6 नक्सलियों भी घायल
मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के दो जवान को भी चोट आई
निरीक्षक मुनेश कुमार एवं आरक्षक अमित मोड़क को चोटे आयी
नक्सलियों से भारी मात्रा में बीजीएल व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद
बस्तर IG पी सुंदरराज ने दी जानकारी
दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे।
दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/WvBRBMyv3G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
ग्वालियर ।
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
मेरे पिताजी के जन्म दिवस पर बड़ी सौगात मिल रही है
माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में 27 साल अब टाइगर आ रहे हैं
इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह जी का धन्यवाद करता हूं
कल हम 3 टाइगर को रिलीज करेंगे
सीएम शिवराज सिंह भी साथ में रहेंगे
रायपुर । CM भूपेश बघेल दंतेवाड़ा के लिए रवाना
कहा- देव पूजा और विदाई का कार्यक्रम है
जिसमें शामिल होने जा रहे
तेलंगाना दौरे को लेकर कहा
करीमनगर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में शामिल होंगे CM भूपेश
वहा जन सभा को भी संबोधित करेंगे
साथ ही दिल्ली का भी दौरा है
अधिवेशन के बाद नेताओ से मुलाकात नही हुई थी
दिल्ली दौरे में मुलाकात होगी, नेताओ से चर्चा भी होगी
सतीश कौशिक ने अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे हिंदी फिल्म जगत पर एक गहरी छाप छोड़ी थी, एक अलग पहचान बनाई थी। वो पिछले साल नवंबर में भोपाल आए थे और उस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की बहुत तारीफ की थी। मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान
सतीश कौशिक ने अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे हिंदी फिल्म जगत पर एक गहरी छाप छोड़ी थी, एक अलग पहचान बनाई थी। वो पिछले साल नवंबर में भोपाल आए थे और उस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की बहुत तारीफ की थी। मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/F94fjb9KnX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के श्री काली जी माता मंदिर में पूजा की।
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के श्री काली जी माता मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/amfo3XWduf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
भोपाल । कांग्रेस 13 मार्च को करेगी राजभवन का घेराव
CM शिवराज सिंह चौहान का बयान
कांग्रेस नेताओं की देश में कोई बात नहीं सुनता
वह विदेश में जाकर देश के बारे में गलत बात करते है
जब मैं वाशिंगटन डीसी गया था
वहां पत्रकारों ने मुझसे पूछा था
आपके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अंडर अचीवर हैं
तब मैंने उन्हें जवाब दिया था
भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडरअचीवर नहीं हो सकता
लेकिन कांग्रेस के नेता विदेश में जाकर
देश के प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को कोसते हैं
अभी सदन चल रहा था तब गरीब और किसान की बात नहीं की
अब राजभवन घेरने की बात कर रहे
सूरजपुर । जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला
सभी डॉक्टरों और स्टाफ ने 1 घंटा किया प्रदर्शन
विरोध में आज दिन भर काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग
गिरफ्तारी ना होने पर सभी स्टाफ कल से जाएंगे हड़ताल पर
जगदलपुर । केन्द्रीय जल शक्ति बिशवेश्वर टुडू बस्तर दौरे पर
9 मार्च से 11 मार्च तक बस्तर प्रवास पर रहेंगे मंत्री
दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में लेंगे समीक्षा बैठक
BJP नेताओं की भी लेंगे बैठक
विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधियों से भी करेंगे मुलाकात
रायपुर। बिहार में शराबबंदी का जायजा लेने गई टीम
जायजा लेने बिहार गई छत्तीसगढ़ की टीम
टीम में विधायक और वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल
पटना, वैशाली और नालंदा का दौरा करेगी टीम
आम लोगों से शराबबंदी पर टीम करेगी बातचीत
9 से 11 मार्च तक बिहार में रहेगी टीम
रायपुर । बिहार में शराबबंदी का जायजा लेने जाएगी टीम
जायजा लेने बिहार जाएगी छत्तीसगढ़ की टीम
टीम में विधायक और वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल
पटना, वैशाली और नालंदा का दौरा करेगी टीम
आम लोगों से शराबबंदी पर टीम करेगी बातचीत
9 से 11 मार्च तक बिहार में रहेगी टीम
रायपुर । पूर्व सांसद सोहन पोटाई का निधन
सोहन पोटाई का निधन,
बस्तर के लिए बड़ा नुकसान
हमेशा आदिवासियों के हक के
लिए लड़ने वाले नेता थे
4 बार के सांसद रहते हुए रायपुर से
लेकर दिल्ली तक आदिवासियों की
लड़ाई उन्होंने लड़ी
मृतात्मा को शांति दे भगवान- लकमा
नई दिल्ली : India News Today 9 March Live Update : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार के मंत्रीमंडल में 2 अन्य लोगों को शामिल किया गया है। अब AAP नेता आतिशी शिक्षा, पीडब्लूडी, पॉवर और टूरिज्म मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगी, वहीं सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
India News Today 9 March Live Update: पूर्व सांसद सोहान पोटाई का आज निधन हो गया। वे चार बार सांसद भी रहे। उनकी गिनती आदिवासी समाज के बड़े नेता के रुप में होती थी। सोहन पोटाई के निधन की खबर सुनते ही मंत्री लखमा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा सोहन पोटाई का निधन, बस्तर के लिए बड़ा नुकसान, हमेशा आदिवासियों के हक के लिए लड़ने वाले नेता थे, 4 बार के सांसद रहते हुए रायपुर से लेकर दिल्ली तक आदिवासियों की लड़ाई उन्होंने लड़ी। भगवान उनकी मृतात्मा को शांति दे। पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा 4 बार कांकेर से सांसद रहे भाजपा के कर्मठ नेता सोहन पोटाई के निधन समाचार से मन व्यथित है।मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।
4 बार कांकेर से सांसद रहे भाजपा के कर्मठ नेता श्री सोहन पोटाई जी के निधन समाचार से मन व्यथित है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 9, 2023
बिलासपुर- चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी का कल विदाई समारोह
कल हॉफ डे वर्किंग के बाद रिटायर्ड होंगे CJ अरुप कुमार गोस्वामी
कल कोर्ट हॉल नंबर 1 में आयोजित है विदाई समारोह कार्यक्रम
जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस
भोपाल-
सब्सिडी फर्जीवाड़े मामले मे EOW की बड़ी कार्रवाई
Eow ने 5 व्यापारियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
फर्जी बिल बनाकर लिया 30 लाख रुपए का लिया अनुदान
2 करोड़ रुपए के बनाये फर्जी बिल
फर्जी बिल के आधार पर सरकार से लिए 30 लाख रुपए
तीन कंपनियों ने मिलकर किया फर्जीवाड़ा
कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच
रायपुर- बीजेपी SC मोर्चा के संभागीय और जिला प्रभारियों की सूची जारी
वेदराम जांगड़े रायपुर संभाग के प्रभारी, अश्वनी टंडन सह प्रभारी बनाए गए
दयालु राम गाड़ा रायपुर शहर, अश्वनी प्रहरी रायपुर ग्रामीण के जिला प्रभारी
दयावंत धर बांधे बिलासपुर संभाग के प्रभारी, संतोष मार्कंडेय सह प्रभारी
कांकेर- परिवार के 4 सदस्य के लापता होने का मामला
विधायक अनूप नाग ने परिवार के लोगों से की मुलाकात
विधायक ने SP के साथ अब तक के जांच का लिया जायजा
1 मार्च की रात चारामा के पास जली मिली थी कार
कार जलने के बाद से परिवार के 4 सदस्य है लापता
पुलिस की जांच से संतुष्ट है: अनूप नाग
परिवार के जल्द मिलने की जताई उम्मीद
केंद्र की मोदी सरकार ने मिशन 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विस चुनाव में भी जीत मिले इसलिए भी बीजेपी ने अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने देश के दलितों को साधने के लिए नया प्लान बनाया है। पार्टी अनुसूचित जाति तक पहुंच बढ़ाने के लिए ‘घर-घर चलो’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
बिलासपुर- शैक्षणिक पदों पर 100% महिला आरक्षण मामला
100% महिला आरक्षण को हाईकोर्ट ने माना असंवैधानिक
शा. नर्सिंग कॉलेज में डेमोंस्ट्रेटर, प्रोफेसर पद पर थी भर्ती
सहायक प्राध्यापक, डेमोस्ट्रेटर के 91 पदों पर निकला थी भर्ती
दिसंबर 2021 में PSC ने जारी किया था विज्ञापन
विज्ञापन में सिर्फ महिलाओं को ही माना गया था पात्र
रायपुर- पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान
शराबबंदी को लेकर आबकारी मंत्री के बयान पर कसा तंज
बयान सरकार की वादाखिलाफी,नियत को उजागर करता है
शराबबंदी होगी की नहीं ये बताने की स्थिति में नहीं
केवल वोट लेने के लिए शराबबंदी का वादा किया था
बिलासपुर
जूनियर डॉक्टर को प्रभार सौंपने का मामला
महिला डॉक्टर की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने आईएएस अफसरों को भेजा अवमानना नोटिस
बेमेतरा की महिला डॉ वंदना भेले ने लगाई है अवमानना याचिका
तबादला और अपनी जगह जुनियर डॉक्टर की नियुक्ति को दी है चुनौती
भोपाल
दिग्विजय सिंह के दौरे को लेकर सियासत
BJP ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर बोला हमला
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
अकेला विंध्य ज्यों सभी जगह का दौरा करें
क्योंकि पिछली बार हम 34 में से लगभग 30 सीटें जीते थे
अब दिग्विजय सिंह का दौरा
और गहराई से हो तो जो चार बची है वो भी जीतेंगे
मध्यप्रदेश के जबलपुर में कल होली वाले दिन आम लोगों की सुरक्षा में मुस्तैदी से तैनात रहे पुलिस कर्मियों ने आज जमकर होली मनाई। सभी ने एक-दूसरे पर जमकर रंग और गुलाल उड़ाया,दरअसल होली के दिन पुलिस कर्मी शहर की कानून व्यवस्था संभालने में व्यस्त थे। जिसके चलते वह रंगों का त्यौहार होली नहीं मना पाए थे। यही वजह है कि होली पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले रखने वाले पुलिस कर्मी आज रंगों में सराबोर हो गए। पुलिस लाइन में आयोजित हुए होली के इस कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर सभी अफसर और पुलिस कर्मियों ने डीजे पर जमकर डांस किया। वहीं महिला पुलिस कर्मी अलग-अलग टोली में थिरकती नजर आई।
रायपुर
पूर्व सांसद सोहन पोटाई का निधन
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं शोक संतप्त
परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की
रायपुर
कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर CM का बयान
भाजपा सांसद सुनील सोनी का पलटवार
सुनील सोनी ने कहा - विभाग किसका है
आप ही ने परीक्षण करने के लिए टीम बनाया है
अगर कोई आपके आदेश का पालन करने में कोताही बरत रहा है
आप ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें
ऐसी कमेटी आपने बनाई क्यों ?
हजारों लोगों को विश्वास में लेकर आपने कमिटमेंट किया था
उसे पूरा करें और नहीं कर सकते तो ना बोल दीजिए
अब गोलमोल जवाब देने से काम नहीं चलेगा,समय कम बचा है
खरीददारों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आई है। प्रतिदिन के तरह आज फिर सोने चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। होली के बाद से भी सोने और चांदी के रेट कम हुए है। बुधवार को सोना 844 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 2383 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना गिरकर 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम के और चांदी 62000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकने लगी।
रायपुर-
शराबबंदी को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान
भाजपा सांसद सुनील सोनी का पलटवार
कहा कि गंगा जल हाथ में कसम क्यों खाए थे
माता बहनों के विश्वास को तोड़ा है
इसे मैं अपराध मानता हूं
इसका खमियाजा कांग्रेस को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा
अभिनेता सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम हो चुका है। प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मृत्यु का कारण बताया गया: सूत्र, दिल्ली
अभिनेता सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम हो चुका है। प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मृत्यु का कारण बताया गया: सूत्र, दिल्ली pic.twitter.com/2L04lcKAJw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
#WATCH पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? क्या BJP में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई-बहन हैं? ये एजेंसियों को टूल के रूप में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं।श्रीलंका की सरकार के आरोप पर जवाब क्यों नहीं देते?: तेलंगाना मंत्री केटी रामा राव,हैदराबाद
मुरैना । हिंदू महासभा ग्वालियर जिले के महामंत्री अपने भाई के साथ नहर में बहे
शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर से जा रहे थे उत्तमपुरा गांव
बीती रात बारिश में बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिरी
बाइक समेत जिला महामंत्री मोहन सिंह और उनके भाई नहर में गिरे
15 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई है तलाश
मुरैना जिला प्रशासन गोताखोरों की मदद से की जा रही तलाश
मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने जिस तरह से हमारा मनोबल बढ़ाया और जिस तरह से उन्होंने देश के साथ-साथ त्रिपुरा को आगे बढ़ाया। यहां पर कनेक्टिविटी बहुत अच्छा हो गया है: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल पर मुख्यमंत्री माणिक साहा
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया
ट्वीट कर दी सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि
चार बार कांकेर से सांसद रहे
BJP के कर्मठ नेता सोहन पटेल जी के निधन से मन व्यथित है
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं
दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे
सुकमा । सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़
मुठभेड़ में 5-6 नक्सलियों भी घायल
मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के दो जवान को भी चोट आई
निरीक्षक मुनेश कुमार एवं आरक्षक अमित मोड़क को चोटे आयी
नक्सलियों से भारी मात्रा में बीजीएल व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद
बस्तर IG पी सुंदरराज ने दी जानकारी
दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे।
दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/WvBRBMyv3G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
ग्वालियर ।
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
मेरे पिताजी के जन्म दिवस पर बड़ी सौगात मिल रही है
माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में 27 साल अब टाइगर आ रहे हैं
इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह जी का धन्यवाद करता हूं
कल हम 3 टाइगर को रिलीज करेंगे
सीएम शिवराज सिंह भी साथ में रहेंगे
रायपुर । CM भूपेश बघेल दंतेवाड़ा के लिए रवाना
कहा- देव पूजा और विदाई का कार्यक्रम है
जिसमें शामिल होने जा रहे
तेलंगाना दौरे को लेकर कहा
करीमनगर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में शामिल होंगे CM भूपेश
वहा जन सभा को भी संबोधित करेंगे
साथ ही दिल्ली का भी दौरा है
अधिवेशन के बाद नेताओ से मुलाकात नही हुई थी
दिल्ली दौरे में मुलाकात होगी, नेताओ से चर्चा भी होगी
सतीश कौशिक ने अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे हिंदी फिल्म जगत पर एक गहरी छाप छोड़ी थी, एक अलग पहचान बनाई थी। वो पिछले साल नवंबर में भोपाल आए थे और उस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की बहुत तारीफ की थी। मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान
सतीश कौशिक ने अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे हिंदी फिल्म जगत पर एक गहरी छाप छोड़ी थी, एक अलग पहचान बनाई थी। वो पिछले साल नवंबर में भोपाल आए थे और उस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की बहुत तारीफ की थी। मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/F94fjb9KnX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के श्री काली जी माता मंदिर में पूजा की।
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के श्री काली जी माता मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/amfo3XWduf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2023
भोपाल । कांग्रेस 13 मार्च को करेगी राजभवन का घेराव
CM शिवराज सिंह चौहान का बयान
कांग्रेस नेताओं की देश में कोई बात नहीं सुनता
वह विदेश में जाकर देश के बारे में गलत बात करते है
जब मैं वाशिंगटन डीसी गया था
वहां पत्रकारों ने मुझसे पूछा था
आपके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अंडर अचीवर हैं
तब मैंने उन्हें जवाब दिया था
भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडरअचीवर नहीं हो सकता
लेकिन कांग्रेस के नेता विदेश में जाकर
देश के प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को कोसते हैं
अभी सदन चल रहा था तब गरीब और किसान की बात नहीं की
अब राजभवन घेरने की बात कर रहे
सूरजपुर । जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला
सभी डॉक्टरों और स्टाफ ने 1 घंटा किया प्रदर्शन
विरोध में आज दिन भर काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग
गिरफ्तारी ना होने पर सभी स्टाफ कल से जाएंगे हड़ताल पर
जगदलपुर । केन्द्रीय जल शक्ति बिशवेश्वर टुडू बस्तर दौरे पर
9 मार्च से 11 मार्च तक बस्तर प्रवास पर रहेंगे मंत्री
दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में लेंगे समीक्षा बैठक
BJP नेताओं की भी लेंगे बैठक
विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधियों से भी करेंगे मुलाकात
रायपुर। बिहार में शराबबंदी का जायजा लेने गई टीम
जायजा लेने बिहार गई छत्तीसगढ़ की टीम
टीम में विधायक और वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल
पटना, वैशाली और नालंदा का दौरा करेगी टीम
आम लोगों से शराबबंदी पर टीम करेगी बातचीत
9 से 11 मार्च तक बिहार में रहेगी टीम
रायपुर । बिहार में शराबबंदी का जायजा लेने जाएगी टीम
जायजा लेने बिहार जाएगी छत्तीसगढ़ की टीम
टीम में विधायक और वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल
पटना, वैशाली और नालंदा का दौरा करेगी टीम
आम लोगों से शराबबंदी पर टीम करेगी बातचीत
9 से 11 मार्च तक बिहार में रहेगी टीम
रायपुर । पूर्व सांसद सोहन पोटाई का निधन
सोहन पोटाई का निधन,
बस्तर के लिए बड़ा नुकसान
हमेशा आदिवासियों के हक के
लिए लड़ने वाले नेता थे
4 बार के सांसद रहते हुए रायपुर से
लेकर दिल्ली तक आदिवासियों की
लड़ाई उन्होंने लड़ी
मृतात्मा को शांति दे भगवान- लकमा