भारत 2027 में चेन्नई में पांचवें तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

भारत 2027 में चेन्नई में पांचवें तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 01:12 AM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 01:12 AM IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) भारत 2027 में चेन्नई में पांचवें तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन (सीसीजीएस) की मेजबानी करेगा। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह निर्णय 11 से 12 सितंबर तक इटली के रोम में आयोजित चौथे सीजीजीएस में सर्वसम्मति से लिया गया। इसमें भारत समेत 115 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुद्री सहयोग में अपने नेतृत्व की पुष्टि करते हुए, भारत 2027 में चेन्नई में पांचवें सीजीजीएस की मेजबानी करेगा, जो आईसीजी के स्वर्ण जयंती समारोह के साथ होगा।

भाषा देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार