Indian Army News: आर्मी चीफ ने दी अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी! पाकिस्तान तय कर ले दुनिया के नक्शे में रहना या नहीं…

Indian Army News: उन्होंने फिर से कहा कि इस बार दुनिया को सारे सबूत दिखाए गए और नुकसान भी साफ किए गए। सेना प्रमुख ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सेना का ऑपरेशन नहीं था, यह पूरे देश की लड़ाई थी

  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 04:50 PM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 04:59 PM IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर 2 हुआ तो अब भारत संयम नहीं बरतेगा
  • वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने भी कही नुकसान की बात
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान को दी चेतावनी

Indian Army News: श्रीगंगानगर: इंडियन आर्मी प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी दे दी है। आर्मी चीफ ने कहा कि अगर ऑपरेशन सिंदूर 2 हुआ तो अब भारत संयम नहीं बरतेगा। इसलिए पाकिस्तान तय करे कि वह भूगोल में रहना चाहता है या नहीं। अगर रहना है तो राज्य प्रायोजित आतंकवाद को उसे खत्म करना होगा।

उन्होंने फिर से कहा कि इस बार दुनिया को सारे सबूत दिखाए गए और नुकसान भी साफ किए गए। सेना प्रमुख ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सेना का ऑपरेशन नहीं था, यह पूरे देश की लड़ाई थी। उन्होंने कहा कि देश ने एक साथ इस मिशन को अपनाया और लाल किले पर भी इसका झंडा लहराया गया था।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने कही नुकसान की बात

इधर शुक्रवार को ही वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया को सबक लेना चाहिए। वायुसेना दिवस से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर चीफ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के बेहतरीन तालमेल का उदाहरण है। पाकिस्तान को इस दौरान बड़ा नुकसान हुआ। उनके रडार, कंट्रोल सेंटर, रनवे और हैंगर तबाह हो गए। एयरबोर्न वार्निंग सिस्टम (अवाक्स) और कई फाइटर जेट्स का भी नुकसान हुआ।

एयर चीफ ने बताया कि अब तीनों सेनाएं स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणाली ‘सुदर्शन चक्र’ पर काम कर रही हैं। पीएम मोदी पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं। एयर चीफ ने कहा कि एस-400 मिसाइल सिस्टम कारगर साबित हुआ है, लेकिन भविष्य में क्या खरीदा जाएगा यह रणनीति का हिस्सा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

वहीं एक दिन पहले ही, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी। अगर उसने सर क्रीक इलाके में कोई हिमाकत की तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। विजयदशमी पर भुज एयरबेस पर जवानों के बीच शस्त्र पूजा के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। भारत ने संयम दिखाया क्योंकि हमारी कार्रवाई सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ थी, मगर जरूरत पड़ी तो जवाब और कड़ा होगा।

उन्होंने याद दिलाया कि 1965 की जंग में भारतीय सेना लाहौर तक पहुंची थी और आज कराची तक पहुंचने का रास्ता भी सर क्रीक से होकर जाता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाक फौज सर क्रीक में मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाकर अपनी नीयत साफ कर चुकी है। उन्होंने साफ कहा कि भारतीय सेना और बीएसएफ मुस्तैदी से सीमा की रक्षा कर रहे हैं और किसी भी हिमाकत पर पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया जाएगा।

read more:  अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी कर्मचारियों की छंटनी के बाद टीएसएस, नौ अन्य कंपनियों से पूछताछ की

read more:  भारत ने यूएनएचआरसी में पाकिस्तान पर निशाना साधा, कहा : मंच को गुमराह करने की उसकी कोशिश पाखंड