भारतीय तटरक्षक बल ने मालवाहक पोत के चालक दल के 11 सदस्यों को बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने मालवाहक पोत के चालक दल के 11 सदस्यों को बचाया

  •  
  • Publish Date - August 26, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - August 26, 2024 / 06:54 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को कहा कि उसने एक चुनौतीपूर्ण अभियान में उस मालवाहक पोत के चालक दल के 11 सदस्यों को बचाया, जो बंगाल की खाड़ी में सागर द्वीप के दक्षिण में लगभग 90 समुद्री मील की दूरी पर डूब गया था।

तटरक्षक बल ने कहा कि मुंबई में पंजीकृत मालवाहक जहाज कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जा रहा था।

इसने कहा, ‘‘भारतीय तटरक्षक बल ने 26 अगस्त को एक चुनौतीपूर्ण रात्रिकालीन तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान संकटग्रस्त पोत ‘एमवी आईटीटी प्यूमा’ के चालक दल के 11 सदस्यों को बचाया।’’

तटरक्षक बल ने कहा कि समुद्री तलाश एवं बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी), चेन्नई को 25 अगस्त की देर शाम किसी पोत के संकट में होने की सूचना मिली।

इसने कहा, ‘‘कोलकाता में भारतीय तटरक्षक बल के क्षेत्रीय मुख्यालय (उत्तर पूर्व) ने तुरंत दो आईसीजी जहाजों और एक डोर्नियर विमान को घटनास्थल पर भेजा।’’

तटरक्षक बल ने कहा कि अभियान के दौरान मालवाहक पोत के चालक दल के 11 सदस्यों को बचाया गया।

भाषा शफीक माधव

माधव