भारत सरकार को बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए: असम के मुख्यमंत्री

भारत सरकार को बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए: असम के मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 10:20 PM IST

डिब्रूगढ़ (असम), 27 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

यहां एक आधिकारिक समारोह के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में शर्मा ने कहा, “भारत को बांग्लादेश के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन ये रणनीतिक फैसले हैं और हमें एक सीमा से आगे नहीं जाना चाहिए।”

उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार ऐसे उपायों पर सक्रियता से विचार कर रही होगी।

शर्मा ने कहा, “एक मुख्यमंत्री के नाते हम अनुरोध कर सकते हैं लेकिन फैसला भारत सरकार पूरे सुरक्षा पहलू पर विचार करने के बाद लेगी कि आप पाकिस्तान और बांग्लादेश से एक साथ निपटेंगे या अलग-अलग।”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निर्णय केन्द्र सरकार द्वारा लिया जाएगा, लेकिन वे पूर्वोत्तर के अन्य राजनीतिक नेताओं की भावना से सहमत हैं जो बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखना चाहिए और लोगों को विशेषज्ञ टिप्पणियों से बचना चाहिए।”

डिब्रूगढ़ में शर्मा ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ शहर में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए दो फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।

शर्मा ने कहा कि दोनों परियोजनाओं का निर्माण 117 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश