रेलवे ने रद्द की 300 से अधिक गाड़ियां, कहा- आपको हुई असुविधा के लिए खेद है, देखे पूरी लिस्ट

रेलवे ने रद्द की 300 से अधिक गाड़ियां, कहा- आपको हुई असुविधा के लिए खेद है, देखे पूरी लिस्ट

  •  
  • Publish Date - November 21, 2019 / 04:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्ली: अगर आप आज रेल यात्रा पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल रेलवे ने गुरुवार यानी 21 नवंबर को 300 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें 213 गाड़ियों को पूरी तरह कैंसल कर दिया गया है, जबकि 106 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

Read More: 9वीं-11वीं और 10वीं-12वीं अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा

कैंसल ट्रेनों में 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 14119 काठगोदाम-देहरादून और 14042 देहरादून-दिल्ली आदि शामिल हैं। आंशिक रूप से रद्द रेलगाड़ियों में 08302 बांसवाड़ी-कृष्णाराजपुरम, 11030 पुणे जंक्शन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, 12017 हरिद्वार-देहरादून, 16319 कृष्णाराजपुरम-बांसवाड़ी, 17317 पुणे जंक्शन-लोकमान्य तिलक और 16590 कोल्हापुर-मिराज जंक्शन तक जाने वाली गाड़ियां हैं।

Read More: खून से लथपथ मिली दो महिला सहित तीन लोगों की लाश, ट्रिपल मर्डर को लेकर इलाके में सनसनी

कैंसल ट्रनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक: https://www.enquiry.indianrail.gov.in/xyzabc/_cancelledTrains.jsp?scrnWdth=412