भारतीय टीम ‘बॉस की तरह’ क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पहुंची: अमित शाह

भारतीय टीम 'बॉस की तरह' क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पहुंची: अमित शाह

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 11:28 PM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 11:28 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए बुधवार को भारतीय टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने ‘बॉस की तरह’ फाइनल में प्रवेश किया है।

शाह ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 50वां शतक बनाने के लिए विराट कोहली को भी बधाई दी और कहा कि यह उनकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “बॉस की तरह फाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट कौशल का क्या अद्भुत प्रदर्शन है। अंतिम मुकाबले के लिए शुभकामनाएं। चलो कप हासिल करें।”

कोहली को लेकर गृह मंत्री ने एक अलग पोस्ट में कहा, ’50वां वनडे शतक! एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 50वां शतक लगाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए विराट कोहली को बधाई।’

उन्होंने कहा, “ यह आपकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है। आप अपने खेल को और नए स्तर पर लेकर जाएं। देश को आप पर गर्व है।”

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश