PM Modi On KAPP: देश का पहला स्वदेशी परमाणु संयंत्र का परिचालन शुरू, पीएम मोदी ने इसे ‘मील का पत्थर’ बताया

India first indigenous Kakrapar nuclear power plant पहले सबसे बड़े स्वदेशी 700 मेगावाट काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 08:01 AM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 08:01 AM IST

Kakrapar nuclear power plant: गुजरात। गुजरात में पहले सबसे बड़े स्वदेशी 700 मेगावाट काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र यूनिट-3 ने पूरी क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर दिया है। यह जानकारी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी। उन्होंने इसे एक बड़ा और अहम मुकाम बताते हुए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी।

उन्होंने इस बाबत “एक्स” पर पोस्ट किया और लिखा- भारत ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। गुजरात में पहला सबसे बड़ा स्वदेशी 700 मेगावाट काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र यूनिट-3 पूरी क्षमता पर परिचालन शुरू कर चुका है। मैं इसके लिए हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई देता हूं।

Kakrapar nuclear power plant: काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएपीपी) यूनिट 3 ने 30 जून, 2023 को वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया। एनपीसीआईएल के पास 7500 मेगावाट की कुल क्षमता के साथ नौ और रिएक्टर निर्माणाधीन हैं। वैसे, परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) को परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों के डिजाइन, निर्माण, कमीशनिंग और संचालन का काम सौंपा गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें