PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी की जनसभा में भावुक हुआ मासूम, देखते ही देखते बहाने लगा आंसू, फिर पीएम मोदी ने इस अंदाज से कराया चुप, देखें वीडियो

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी की जनसभा में भावुक हुआ मासूम, देखते ही देखते बहाने लगा आंसू, फिर पीएम मोदी ने इस अंदाज से कराया चुप, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 05:21 PM IST

PM Modi Gujarat Visit | Photo Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी का गुजरात दौरा
  • एक बच्चे द्वारा बनाया गया चित्र देखकर पीएम मोदी भावुक
  • कहा – “अगर एड्रेस लिखा होगा तो मैं तुझे ज़रूर चिट्ठी लिखूंगा

नई दिल्ली: PM Modi Gujarat Visit पीएम मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर है। इस दौरान वे भावनगर एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी के जनसभा के दौरान एक बच्चे ने अपने हाथों से बनाया उनका बनाकर लेकर आया हुआ था। जैसे ही पीएम मोदी की नजर बच्चे पर पड़ी तो किसी से इसे लेने के लिए कहा। जिसके बाद पीएम मोदी के पास ये तस्वीर पहुंची तो बच्चा बेहद ही भावुक हो गया और रोने लगा। जबकि मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका हौसला बढ़ाया।

PM Modi Gujarat Visit वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक छोटा बालक चित्र बनाकर लाया है। कब से खड़ा है उसके हाथ दुखते होंगे। कोई जरा इसको कलेक्ट कर ले। जैसे ही ये चित्र पीएम मोदी के पास पहुंची तो पीएम मोदी ने बच्चे को कहा शाबाश बेटे, चलो बेटा तुम्हारा चित्र मिल गया है और अब रोने की कोई भी जरूरत नहीं है। चित्र तुम्हारा मिल गया। अगर उस पर तुम्हारा एड्रेस लिखा होगा तो मैं तुझे जरूर चिट्ठी लिखूंगा।” इसके बाद उस बच्चे ने पानी पिया और रोना बंद किया।

गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में भव्य रोडशो के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। हजारों लोगों के स्वागत के बीच पीएम मोदी ने गांधी मैदान पहुंचें। जहां उन्होंने 34,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने एक साथ कई सारे मुद्दों पर जनसभा को संबोधित किया। ‘समुद्र से समृद्धि’ जैसे योजनाओं पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने की बात कही।

इन्हें भी पढ़े

BJP MP Janardan Mishra: ‘नसबंदी के बाद भी बच्चे पैदा करने की सुविधा…’ अस्पताल के लोकार्पण पर बीजेपी सांसद का ऐसा बयान, मंच पर ही मच गया बवाल

Tikamgarh News: युवती ने शख्स को बंधक बनाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी इस चीज की मांग 

पीएम मोदी गुजरात के किस शहर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे?

पीएम मोदी ने गुजरात के भावनगर में जनसभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने इस दौरे पर कितनी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया?

पीएम मोदी ने 34,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

बच्चे ने पीएम मोदी को क्या भेंट दी?

बच्चे ने अपने हाथों से बनाया हुआ पीएम मोदी का चित्र भेंट किया।