बांग्लादेशियों के पास आधार कार्ड होने की खबरों के संबंध में जांच जारी है: परमेश्वर

बांग्लादेशियों के पास आधार कार्ड होने की खबरों के संबंध में जांच जारी है: परमेश्वर

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 02:31 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 02:31 PM IST

बेंगलुरु, 13 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार बांग्लादेशी नागरिकों के पास आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र होने से जुड़ी खबरों के संबंध में जांच शुरू कर चुकी है और गड़बड़ पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पहले ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कर्नाटक में मौजूद बांग्लादेशी नागरिकों के संबंध में विस्तृत आंकड़े जुटाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि ध्यान इस बात पर है कि ऐसे लोगों की पहचान की जाए जो अवैध रूप से देश में दाखिल हुए और राज्य में रहने के लिए स्थानीय पहचान पत्र हासिल कर लिए।

परमेश्वर ने कहा, “हम इसकी जांच कर रहे हैं। मैंने पहले ही पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्तों से कहा है कि कर्नाटक में रह रहे बांग्लादेशियों से जुड़े आंकड़े जुटाएं। वे यहां आकर तरह-तरह के पहचान पत्र बनवा लेते हैं। उन्होंने आधार कार्ड और दूसरे पहचान पत्र भी बनवा लिए हैं और ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे बांग्लादेशी हैं ही नहीं।”

राज्य में दो बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से कथित तौर पर आधार कार्ड मिलने की खबरें सामने आने पर परमेश्वर ने यह प्रतिक्रिया दी है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा