Reported By: Suman Pandey
,Raipur child rape, image source: file image
Raipur News: रायपुर के सिविल लाइन थाना इलाके में एक बच्ची से रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक 55 साल के अधेड़ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। (Raipur child rape) बताया जा रहा है कि बच्ची को घुमाने ले जाने के नाम पर आरोपी उसे अपने साथ ले जाता था और उसके साथ गंदी हरकत करता था।
राजधानी रायपुर में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां 55 साल के अधेड़ व्यक्ति ने लगातार 5 दिनों तक दुष्कर्म किया। (Raipur child rape) आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी बच्ची को चॉकलेट देकर अपने साथ ले जाता था और फिर उसके साथ गंदी हरकत करता था।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार को सामने आई। यहां चूड़ी व्यापारी अब्दुल सज्जाद अंसारी पर मासूम बच्ची से लगातार पांच दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। घटना की जानकारी तब सामने आई, जब बच्ची ने नहाते समय अपनी चाची को दर्द होने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बच्ची को चॉकलेट और मिठाइयों का लालच देकर अपनी दुकान पर बुलाता और फिर घिनौनी वारदात को अंजाम देता था। इस घटना का खुलासा बच्ची ने नहाते समय चाची से किया। परिजनों के अनुसार 12 जनवरी की सुबह बच्ची दर्द से कराह रही थी। चाची ने उसे नहलाते हुए पूछा, तो बच्ची ने रोते हुए सारी घटना बता दी।
मासूम बच्ची ने बताया, “चूड़ी वाले अंकल रोज चॉकलेट देकर घर ले जाते थे। उसके साथ गंदा काम करते थे और बताने पर मारने की धामकी देते थे।” यह सिलसिला सात से 11 जनवरी तक चला। पीड़िता ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन फिर हिम्मत करके चाची को अपने साथ हुए घिनौने काम को बताया।
परिजनों ने तत्काल सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच तेज कर दी है। अदालत में जल्द पेशी होगी। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। फिलहाल सुरक्षा के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात है।