Nizamuddin Station Viral Video || Image- Times Algebra X handle
Nizamuddin Station Viral Video: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन अमूमन आम यात्रियों की आवाजाही से व्यस्त होता है। लेकिन आज शुक्रवार को इस स्टेशन से जो तस्वीर बाहर निकल कर आई उसने हर किसी को हैरान कर दिया।
Nizamuddin Station Viral Video: दरअसल दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे कि कोई गैंगवार शुरू हो गया हो। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वंदे भारत एक्सप्रेस के पैंट्री सहायकों को प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर आपस में जमकर मारपीट करते देखें जा सकते है। बताया जा रहा है कि यह विवाद महज पानी का डिब्बा ट्रेन के अंदर रखने को लेकर शुरू हुआ था। और फिर इसके बाद कुछ स्टाफ के बीच मानों महाभारत ह शुरू हो गया। देखें ये वीडियो..
SHOCKER 🚨 IRCTC staff of Vande Bharat Express beat each other with belts and dustbins at Nizamuddin Station 😳
The issue was merely about placing a water box inside the train, and a verbal argument soon turned into a war 🤯
pic.twitter.com/agF5mOcnc4— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) October 17, 2025