IRCTC Tour Package 2025
IRCTC Tour Package 2025 : आईआरसीटीसी 2025 के लिए स्पेशल टूर प्लान पेश कर रहा है, जिसके चलते आप भारत गौरव एक्सप्रेस से देश के चार प्रमुख ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी देखने का मौका मिलेगा। 25 अक्टूबर, 2025 से शुरू होकर नौ दिनों तक चलेगी, जिसमें यात्रियों को भारत गौरव ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और यात्रा में खाना-पीना और रहना शामिल होगा। यदि आप ज्योतिर्लिंग की यात्रा का सोच रहे हैं, अथवा धार्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के शौकीन हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। आइए इस पैकेज के बार में जानते हैं पूरी डिटेल..
स्टेशन जहाँ रहेगा स्टॉपेज:- यह स्पेशल ट्रेन अमृतसर से अपना सफर शुरू करेगी। अगर आप पंजाब, हरियाणा, दिल्ली या आसपास के इलाकों से हैं तो आप स्टॉपेज वाले किसी भी स्टेशन से इस ट्रेन में चढ़ सकते हैं। ये स्टेशन हैं…
– जालंधर
– लुधियाना
– चंडीगढ़
– अंबाला
– कुरुक्षेत्र
– पानीपत
– सोनीपत
– दिल्ली कैंट
– रेवाड़ी
इस यात्रा में आपको चार प्रमुख ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन का मौका मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं कि वो चार ज्योतिर्लिंग कौन से हैं..
ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश): नर्मदा नदी के किनारे बसा यह मंदिर अपनी शांति और सुंदरता के लिए जाना जाता है।
सोमनाथ (गिर-सोमनाथ, गुजरात): प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व वाला यह मंदिर समुद्र के किनारे स्थित है।
महाकालेश्वर (उज्जैन, मध्य प्रदेश): यह भगवान शिव का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग मंदिर है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं।
नागेश्वर (द्वारका, गुजरात): यह ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास है।
इन ज्योतिर्लिंगों के अलावा टूरिस्ट्स को गुजरात के केवडिया में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी दिखाई जाएगी साथ ही, गुजरात के द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे।
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 762 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए तीन कैटिगरी बनाई गई हैं। आईये जानते हैं उस कैटिगरी के बारे में..
इकोनॉमी: सबसे किफायती और सस्ता ऑप्शन
स्टैंडर्ड: मीडियम लेवल की सुविधाएं.
कम्फर्ट: ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक सफर
इस यात्रा का किराया 19,555 रुपये से शुरू होकर 39,410 रुपये प्रति यात्री तक है। यह किराया आपके द्वारा चुनी हुई कैटिगरी पर निर्भर करेगा। इस पैकेज में आपको शाकाहारी भोजन, ठहरने की व्यवस्था (होटल या गेस्ट हाउस), टूरिस्ट प्लेसेज तक आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट, यात्रा बीमा और सुरक्षा व्यवस्था आदि सुविधाएं मिलेंगी।
इस स्पेशल ट्रेन के इस स्पेशल पैकेज में कई चीजों को शामिल नहीं किया गया है। इनमें स्मारकों का प्रवेश शुल्क आपको खुद देना होगा। अगर आपको व्यक्तिगत खर्च जैसे शॉपिंग आदि करते हैं तो वह भी आप स्वयं खर्च करेंगे। इसके अलावा वेटर या गाइड को दी गई टिप भी पैकेज में शामिल नहीं होगी।
इस यात्रा की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर कर सकते हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली के आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालयों में भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। इस यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों / टूरिस्ट्स को अपने साथ मान्यता प्राप्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट लाने की सलाह दी गई है। अगर आपको पुण्यतः कोई बीमारी है तो ट्रैवल करने से पहले हेल्थ चेकअप जरूर कराएं। इन पैकेजों के बारे में और अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर भी जा सकते हैं।