Sher Afzal Khan Marwat Viral Video: “मोदी क्या मेरी खाला का बेटा है जो पीछे हट जाएगा”, पाकिस्तानी MP का बयान जमकर हो रहा वायरल
Sher Afzal Khan Marwat Viral Video: पाकिस्तानी MP शेर अफजल खान मारवात के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
Sher Afzal Khan Marwat Viral Video/ Image Credit: @sherafzalmarwat X Handle
- पाकिस्तानी MP शेर अफजल खान मारवात के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
- शेर अफजल खान मारवात का यह बयान देखते है देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
- यान के वायरल होने के बाद पाकिस्तान के लोगों ने कहा कि, जब नेताओं को अपनी सेना पर भरोसा नहीं है, तो आम जनता क्या उम्मीद करे?
नई दिल्ली: Sher Afzal Khan Marwat Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। भारत पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुका है। भारत ने हाल ही में पाकिस्तान से होने वाले सभी आयात पर प्रतिबंध, पाकिस्तान के स्वामित्व वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों पर डॉकिंग पर रोक और देश में पाकिस्तानी डाक और पार्सलों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं दूसरी तरफ भारत लगातार पने हथियारों का परीक्षण कर रहा है और भारत की इन तैयारियों को देख के पाकिस्तान की सरकार और नेता घबराए हुए हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के कुछ नेता देश छोड़कर भागने की बात कह रहे हैं।
मोदी क्या मेरा खाला का बेटा है : मारवात
Sher Afzal Khan Marwat Viral Video: भारत द्वारा लगातार की जा रही तैयारियों से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना बढ़ती जा रही है। बढ़ती हुई युद्ध की संभावना के बीच नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मारवात के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि, अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाए तो वे क्या करेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए मारवात ने कहा कि, अगर युद्ध बढ़ा तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा। इतना ही नहीं जब उन पूछा गया कि, क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तनाव कम करने के लिए संयम बरतना चाहिए, तो उन्होंने जवाब में कहा कि, “मोदी क्या मेरी खाला का बेटा है जो मेरे कहने से पीछे हट जाएगा?”
वायरल हो रहा मारवात का वीडियो
Sher Afzal Khan Marwat Viral Video: शेर अफजल खान मारवात का यह बयान देखते है देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बयान के वायरल होने के बाद पाकिस्तान के लोगों ने कहा कि, जब नेताओं को अपनी सेना पर भरोसा नहीं है, तो आम जनता क्या उम्मीद करे?
▶️भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति पर पाकिस्तान के सांसद शेर अफजल खान मारवात का विवादित बयान सामने आया है।
▶️उन्होंने कहा-“अगर युद्ध बढ़ा तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा… मोदी क्या मेरा खाला का बेटा है जो मेरे कहने से पीछे हट जाएगा?”
▶️यह बयान एक राजनीतिक विवाद का कारण बन… pic.twitter.com/6qGaO0ZNhO— IBC24 News (@IBC24News) May 4, 2025
आपको बता दें कि, शेर अफजल खान मारवत पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ का हिस्सा है, लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने पार्टी और अपने शीर्ष नेताओं की जमकर आलोचना की है। उनकी इस हरकत से नाराज होकर इमरान खान ने उन्हें पार्टी के कई अहम पदों से हटा दिया था।

Facebook



