Israel-Hamas War: इजरायल फिलिस्तान के बीच जारी जंग लगातार बढ़ती जा रही है। फिलिस्तीन की और से हमास ने शनिवार को 5000 रॉकेट दागते हुए इजराइल को निशाना बनाया। जिसके जबाव में इजरायल ने भी गाजा पट्टी पर बमबारी शुरु कर दी है। जिसके बाद चारों तरफ तबाही का माहौल देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है। कि हमास के हमलावर 73 कमांमडर और 475 रॉकेट सिस्टम भी ध्वस्त हो गए है। साथ ही ये भी दावा किया जा कहा है। कि हमास के 1500 आंतकियो को इजराय़ल के कमांडो ने मार गिराया है।जो कि छुपते -छुपाते इजरायल की सीमा में घुसे थे।
शनिवार से शुरु हुआ ये जंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही देश लगातार एक दूसरे की सीमाओं में घुसपैठ कर रहे है। जिसके दुष्परिणाम वहां की आमजनता भी भुगत रही है। सूत्रो को हवाले से खबरें आ रही है। कि इजरायली सैनिको ने बड़ी संख्या में फिलीस्तान के लगभग 1,500 सैनिको को मार गिराया। इन सभी आंतकियो के शव इस बात की पुष्टि करता है। कि ये युध्द आगे और भी भयावह स्थिती पैदा करेगा। आपको बता दें कि हमास ने गाजा पट्टी से शनिवार को इजरायल पर अचानक हजारों रॉकेट दाग दिए थे। इसमें इजरायल के करीब 900 नागरिक मारे गए थे। इसमें 11 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया था कि जंग की शुरुआत हो चुकी है।उन्होंने कहा कि वे इस हमले का ऐसा जवाब देंगे कि हमास की पीढिया इसे याद रखेंगी। जिसके बाद से इजरायल फिलिस्तान को लगातर ताबड़तोड़ जबाब देते हुए नजर आ रही है।
इजरायल ने हमास की 23 ऐसी इमारतों पर भी हमला किया है।जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकी करते थे। इसके अलावा हमास के 22अंडरग्राउंड ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया है।
इजरायल लगतार सक्रिय होकर अपनी तीनों सेनाएं के जरिए गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास को निशाना बना रही है। जिनमें से इजरायली एयरफोर्स हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रही कर रही है। इस बमबारी में कई मस्जिद, कैंप, हमास कमांड सेंटर और इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटर भी जलक खाक हो गए।
फिलिस्तान और इजरायल के बीच हो रहे इस युध्द में अमेरिका अब इजरायल के सपोर्ट में आ गया है। हाल ही में
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूएस इजरायल के साथ पूरी तरह खड़ा है। हम उनका समर्थन करने में कभी असफल नहीं होंगे। जब मैंने आज सुबह प्रधान मंत्री नेतन्याहू से बात की, तो मैंने उन्हें बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका इन आतंकवादी हमलों के सामने इजरायल के लोगों के साथ खड़ा है, इजरायल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है।
ब्रिटिश पीएम ने कहा, “हमास के लोग न चरमपंथी हैं और न फ्रीडम फाइटर हैं, वो सिर्फ आतंकवादी हैं. उनके द्वारा किया गया कार्य बर्बर है. हमने जो देखा, उसको उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इन घटनाओं के दो पहलू नहीं हैं,बैलेंस का कोई सवाल नहीं है। मैं इजरायल के साथ खड़ा हूं। मैं आपसे वादा करता हूं,आपको सुरक्षित रखने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।”