कोलकाता, 18 अगस्त (भाषा) यादवपुर विश्वविद्यालय में बीते सप्ताह कथित तौर पर रैगिंग और यौन उत्पीड़न के बाद स्नातक के प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत के मामले में शुक्रवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक पकड़े गए वरिष्ठ एवं पूर्व छात्रों की संख्या 12 हो गई है।
यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) ने 17 वर्षीय स्नातक छात्र की कथित रैगिंग और यौन उत्पीड़न संबंधी कई सवालों को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। यूजीसी ने विश्वविद्यालय को इस बारे में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था।
रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे की समयसीमा से पहले दस्तावेजी सबूतों के साथ एक विस्तृत अनुपालन रिपोर्ट भेजी गयी है।
पुलिस ने कहा कि दिन में गिरफ्तार किए गए तीन लोग पूर्व बर्धमान, नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों के निवासी हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक वर्तमान में एक निजी संस्थान में शोध छात्र है, जबकि दूसरा रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर का छात्र था और तीसरा कंप्यूटर विज्ञान के चौथे वर्ष का छात्र है।
उन्होंने बताया कि तीनों से पुलिस थाने में पूछताछ की गई और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा अभिषेक संतोष
संतोष