अस्पताल में महिला की मौत मामले में जयपुर पुलिस प्रमुख, सरकार को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

अस्पताल में महिला की मौत मामले में जयपुर पुलिस प्रमुख, सरकार को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 08:59 AM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 08:59 AM IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कहा कि उसने 22 अगस्त को मीडिया में आई उस खबर पर संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया था कि जयपुर में कथित चिकित्सकीय लापरवाही के कारण 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

एनएचआरसी ने कहा कि खबर के अनुसार राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महिला अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई।

एनएचआरसी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘महिला के परिवार वालों का आरोप है कि सर्जरी के बाद जब वह (महिला) अत्यधिक रक्तस्राव और तेज दर्द से तड़प रही थी तब भी न तो चिकित्सकों ने उस पर ध्यान दिया और न ही अस्पताल के कर्मचारियों ने । उन्होंने परिवार को न तो महिला से मिलने दिया और न ही उसे वार्ड से आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में स्थानांतरित किया।’’

आयोग ने कहा कि इस मामले में उसने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव और जयपुर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

एनएचआरसी ने कहा कि 22 अगस्त को प्रकाशित खबर के अनुसार, महिला पैदल चलकर एसएमएस मेडिकल कॉलेज पहुंची थी जहां उसे महिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद 19 अगस्त को उसकी सर्जरी की गई थी।

खबर के अनुसार, महिला को रात भर अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और अगली सुबह उसकी मौत हो गई।

खबर में यह भी कहा गया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस घटना को ‘‘गंभीर’’ बताया है।

एनएचआरसी ने कहा कि प्राचार्य ने मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

भाषा खारी शोभना

शोभना