भारत चीन सीमा क्षेत्र का दौरा करने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा, केंद्र को कराएंगे इससे अवगत

भारत चीन सीमा क्षेत्र का दौरा करने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा, केंद्र को कराएंगे इससे अवगत

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

शिमला, 30 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति जिले के शामडो में भारत-चीन सीमा क्षेत्र का दौरा करने के अगले दिन रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह शीघ्र ही दौरे की अपनी रिपोर्ट से केंद्र को अवगत करायेंगे।

ठाकुर ने कहा कि पिछले साल चीनी हेलीकॉप्टरों द्वारा राज्य की हवाई सीमा का कथित उल्लंघन किये जाने, सीमा के समीप सड़कें बनाने समेत कुछ निर्माण गतविधियों की सूचना मिलने के बाद वह सीमावर्ती क्षेत्र गये थे।

मुख्यमंत्री ठाकुर कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ के इन आरोपों के बीच संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे कि चीन की निर्माण गतिविधियों से ग्रामीणों में ‘असुरक्षा की भावना’ है।

ठाकुर ने आरोपों से इनकार किया और कांग्रेस नेता से सीमा से संबंधित मुद्दे पर राजनीति से दूर रहने का आह्वान किया।

भाषा राजकुमार अमित

अमित