जयशंकर बृहस्पतिवार को ईरानी समकक्ष के साथ वार्ता करेंगे

जयशंकर बृहस्पतिवार को ईरानी समकक्ष के साथ वार्ता करेंगे

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 10:08 PM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 10:08 PM IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर बृहस्पतिवार को अपने ईरानी समकक्ष अब्बास अरागची के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।

अरागची भारत और ईरान के बीच 20वीं संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए सात और आठ मई को भारत की यात्रा पर रहेंगे।

अगस्त 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह ईरानी विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा है।

दोनों विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता में भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ भारत-ईरान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की जा रही संयुक्त आयोग बैठक में दोनों देशों के बीच आपसी हितों के मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के आगे के तरीकों की समीक्षा की जाएगी।”

भाषा नोमान माधव

माधव