जम्मू कश्मीर के बनिहाल में नवयुग सुरंग के अंदर बस पलटने से 12 लोग घायल

जम्मू कश्मीर के बनिहाल में नवयुग सुरंग के अंदर बस पलटने से 12 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 01:07 AM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 01:07 AM IST

बनिहाल/जम्मू, 26 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार रात एक बस के नवयुग सुरंग की दीवार से टकराकर पलट जाने से उसपर सवार 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी, जो काजीगुंड-बनिहाल सुरंग की दीवार से टकराकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि 12 लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

यासिर रंजन

रंजन