जम्मू कश्मीर: टीआईएफएफएस में 14 देशों की 30 फिल्में दिखाई जाएंगी

जम्मू कश्मीर: टीआईएफएफएस में 14 देशों की 30 फिल्में दिखाई जाएंगी

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 09:37 PM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 09:37 PM IST

जम्मू, एक नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में 12 नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफएस) में 14 देशों की 30 फिल्मों को प्रदर्शित किए जाने के लिए चुना गया है। आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस महोत्सव का उद्देश्य जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी को वैश्विक सिनेमा के जीवंत केंद्र में बदलना है तथा फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और सिनेमा प्रेमियों को एक साथ लाने के लिए मंच प्रदान करना है।

इस बार महोत्सव का चौथा संस्करण होगा।

महोत्सव के निदेशक रोहित भट और राकेश रोशन भट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उद्घाटन समारोह 12 नवंबर की शाम श्रीनगर के ऐतिहासिक टैगोर हॉल में होगा।

इस वर्ष टीआईएफएफएस को 20 देशों से 100 से अधिक फिल्म प्राप्त हुईं हैं। इनमें से 14 देशों की 30 फिल्मों को एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन