जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अब तक 7 आतंकवादी ढेर

Jammu and Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अब तक 7 आतंकवादी ढेर

  •  
  • Publish Date - June 20, 2022 / 09:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

Jammu and Kashmir Encounter : नई दिल्ली। कश्मीर में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में जारी मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। इस अभियान में अभी तक चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। मुठभेड़ में रविवार को दो आतंकवादी मारे गए थे।

Read More : Earthquake: भूकंप से थर्राया ये शहर, जान बचाकर सड़क पर भागे लोग, सेंट्रल वेदर ब्यूरो ने जारी की चेतावनी

पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘कुपवाड़ा में जारी मुठभेड़ संबंधी ताजा जानकारी: शौकत समेत दो और आतंकवादी मारे गए। अब तक चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। तलाश जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।’’

इस बीच पुलवामा जिले में एक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के चटपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अभियान अभी जारी है।

Read More : महिंद्रा की बड़ी सौगात, अग्निवीरों को नौकरी देने का किया ऐलान