जम्मू-कश्मीर: साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर असत्यापित खबरें प्रसारित करने को लेकर लोगों को आगाह किया

जम्मू-कश्मीर: साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर असत्यापित खबरें प्रसारित करने को लेकर लोगों को आगाह किया

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 09:20 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 09:20 PM IST

श्रीनगर, आठ जून (भाषा) कश्मीर में साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठी और असत्यापित खबरें प्रसारित करने को लेकर इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा है कि इससे अशांति पैदा हो सकती है या शांति भंग हो सकती है।

कश्मीर की साइबर पुलिस ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक के बाद एक कई पोस्ट में कहा, ‘‘यह संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया मंच पर कुछ मीडिया संगठन और व्यक्ति झूठी और असत्यापित खबरें प्रसारित कर रहे हैं। इस प्रकार अशांति पैदा करने और शांति और कानून-व्यवस्था को भंग करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है।’’

पुलिस ने कहा कि गलत सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस ने कहा, ‘‘दुर्भावनापूर्ण इरादे से गलत सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।’’

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप