श्रीनगर, 13 जून (भाषा)जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक सिन्हा ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें नागरिक प्रशासन, पुलिस, सेना, केद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव ने भी हिस्सा लिया।
अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार सुरक्षा तंत्र और उपायों की व्यापक समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सिन्हा ने शांतिपूर्ण और सफल तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, सुरक्षा बलों और अन्य सभी महत्वपूर्ण हितधारकों के बीच निर्बाध समन्वय का निर्देश दिया।
अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और एजेंसियों द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण कदमों की समीक्षा की। अधिकारी ने बताया कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपराज्यपाल के प्रधान सचिव मंदीप के. भंडारी ने यात्रा प्रबंधों और तीर्थयात्रियों के लिए तैयार सुविधाओं तथा तीन जुलाई से शुरू हो रही तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन के लिए उठाए गए प्रमुख कदमों की जानकारी दी।
भाषा धीरज माधव
माधव