जम्मू कश्मीर के डोडा में युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

जम्मू कश्मीर के डोडा में युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 03:15 PM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 03:15 PM IST

डोडा/जम्मू, 14 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में 26 वर्षीय एक युवक ने अपने घर के अंदर खुद को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रवींद्र कटोच ने शुक्रवार शाम को हुम्बल गांव में खुद को अपने पिता जोगिंदर कुमार की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि जोगिंदर कुमार एक ग्राम रक्षा गार्ड थे।

पुलिस उपाधीक्षक अजय आनंद ने कहा कि पुलिस ने घटना के विवरण का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव का सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), डोडा में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है।

भाषा तान्या अमित

अमित