जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 11:24 AM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 11:24 AM IST

(तस्वीर के साथ)

जम्मू, आठ दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध गतिविधि की सूचना दिए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात हीरानगर सेक्टर के कई अग्रिम गांवों में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया गया।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने बताया, ‘‘हमें तीन से चार संदिग्ध लोगों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली और हमने तुरंत कार्रवाई की। इलाके में हवाई निगरानी भी की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि अभियान जारी है, लेकिन अभी तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत