जम्मू के संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया

जम्मू के संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 04:21 PM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 04:21 PM IST

जम्मू, 18 जुलाई (भाषा) जम्मू के एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया।

पिछले दो दिनों में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा और पुंछ जिले के भीतरी इलाकों में अभियान चलाकर छह आतंकवादियों को मार गिराया है।

‘मिशन स्टेटहुड’ नामक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करते हुए जानीपुर उच्च न्यायालय रोड पर एक रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और उसका पुतला भी फूंका।

संगठन के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान पर एक और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करनी चाहिए तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और गिलगित-बाल्टिस्तान को आजाद कराना चाहिए।

भाषा पारुल