पाकिस्तान ने फिर किया सीज फायर का उल्लंघन, 2 बीएसएफ जवान शहीद, 3 नागरिक घायल

पाकिस्तान ने फिर किया सीज फायर का उल्लंघन, 2 बीएसएफ जवान शहीद, 3 नागरिक घायल

  •  
  • Publish Date - June 3, 2018 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

जम्मू। रमजान के महीने में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन किया है। शनिवार देर रात सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए और 3 नागरिक भी घायल हुए हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की फायरिंग मुंहतोड़ जवाब दिया।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुई इस फायरिंग में बीएसएफ के कांस्टेबल विजय कुमार पांडे और एएसआइ सत्य नारायण यादव शहीद हुए हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स लगातार फायरिंग करते हुए मोर्टार दाग रहे हैं। लगातार फायरिंग के चलते अखनूर सेक्टर के परगवाल के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता की दबंगई, बिजली बिल का बकाया लेने पहुंचे अफसरों को धमकाया

 

बता दें कि पाकिस्तान द्वारा लगातार सीज फायर का उल्लंघन किए जाने के बीच दो दिन पहले ही सीमा पार से दर्जन भर आतंकी भारत में दाखिल हुए हैं। इससे पहले श्रीनगर में आतंकियों ने शनिवार को एक के बाद एक चार ग्रेनेड हमले किए जिसमें 4 जवान सहित 5 लोग घायल हो गए। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

वेब डेस्क, IBC24