नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की अलगाववादी नेता और दुख्तरान-ए मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी की गिरफ्तारी के बाद हुर्रियत नेताओं ने शनिवार को घाटी में बंद का आह्वान किया है। आसिया की गिरफ्तारी और दिल्ली शिफ्ट करने की सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक समेत हुर्रियत के दोनों धड़ों ने निंदा की है। एनआईए आसिया के साथ उनकी दो सहयोगियों नाहिदा नसरीन और सोफी फहमीदा को भी गिरफ्तार किया है।
अलगाववादी नेताओं ने आसिया की हुर्रियत नेताओं आसिया की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक राजनीतिक फैसला बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति के लिए एनआईए का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है। साझा तौर पर हुर्रियत के दोनों प्रमुख धड़ों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बंद का आह्वान किया है। हालांकि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस कई बार आसिया को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन एनआईए द्वारा गिरफ्तार कर दिल्ली लाए जाने का यह पहला मौका है।
यह भी पढ़ें : गुफा में फंसे खिलाड़ियों को निकालने ऑपरेशन जारी, कोच ने पैरेंट्स से मांगी माफी
एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने आसिया और उनकी दोनों सहयोगियों को 10 दिन की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने आसिया से पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी। जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने पिछले महीने आसिया की जमानत रद्द कर दी थी। तब से वह श्रीनगर की एक जेल में बंद थीं। आसिया और उनकी सहयोगियों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और राजद्रोह का आरोप है।
वेब डेस्क, IBC24