मरम्मत कार्य के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग सोमवार रात को भी यातायात के लिए रहेगा बंद

मरम्मत कार्य के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग सोमवार रात को भी यातायात के लिए रहेगा बंद

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 05:23 PM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 05:23 PM IST

जम्मू, तीन जून (भाषा) जम्मू को कश्मीर से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार रात को भी रामबन से बनिहाल के बीच अति आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते यातायात के लिए बंद रहेगा। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी को पूरे देश से साल भर जोड़े रखने वाली सड़क सोमवार शाम छह बजे से मरम्मत कार्य पूरा होने तक वाहनों के लिए बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि यह फैसला भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कहने पर लिया गया जो रामबन से बनिहाल के बीच सोमवार की रात को अति आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य करेगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ सभी तरह के वाहनों की आवाजाही इस मार्ग पर स्थगित रहेगी। शाम छह बजे के बाद काजीगुंड से रामबन की ओर एनएच-44 पर किसी भी प्रकार के वाहन, जिसमें जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं या मवेशी ले जाने वाले वाहन भी शामिल हैं, की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, शाम पांच बजे के बाद नगरोटा (जम्मू) और शाम छह बजे उधमपुर से किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे काम पूरा होने तक एनएच-44 पर यात्रा करने से बचें।’’

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा