पहाड़ से गिरी जेसीबी मशीन, चालक की मौत

पहाड़ से गिरी जेसीबी मशीन, चालक की मौत

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 04:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

चित्रकूट (उप्र), 16 मई (भाषा) चित्रकूट जिले के गोंडा गांव में एक पहाड़ पर पत्थर तोड़ते समय एक जेसीबी मशीन डेढ़ सौ फीट नीचे खाई में गिर गयी, जिसके कारण उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।

भरतकूप थाना प्रभारी संजय उपाध्याय ने रविवार को बताया कि शनिवार को पहाड़ पर एक खदान में पत्थर तोड़ते समय एक जेसीबी मशीन डेढ़ सौ फीट नीचे खाई में गिर गयी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बिहार निवासी जेसीबी चालक विनय यादव (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

उपाध्याय ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी