रामगढ़ (झारखंड), 16 अक्टूबर (भाषा)झारखंड के रामगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुटुपालु घाटी में उस समय हुई जब ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।
रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने बताया, ‘‘ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनग्रस्त बस रांची से कोडरमा जा रही थी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना की वजह से रामगढ़- रांची राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही कुछ घंटों के लिए बाधित रही।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश