प्रश्नपत्र लीक मामला : झारखंड उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच संबंधी याचिका पर सुनवाई स्थगित की

प्रश्नपत्र लीक मामला : झारखंड उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच संबंधी याचिका पर सुनवाई स्थगित की

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 10:27 PM IST

रांची, 18 जून (भाषा) झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई को राज्य सरकार के अनुरोध पर बुधवार को टाल दिया।

राज्य सरकार ने अदालत को बताया कि अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​मामले की जांच कर रही है और परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक होने का कोई निर्णायक सबूत अब तक नहीं मिला है।

अदालत ने अगली सुनवाई 26 जून के लिए निर्धारित की।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 28 जनवरी, 2024 को आयोजित की गई थी और इसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे। आरोप लगाया गया कि प्रश्नपत्र लीक हो गए थे तथा परीक्षा से पहले ही कुछ अभ्यर्थियों तक पहुंच गए थे।

पिछले वर्ष 21 और 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान भी इसी प्रकार के आरोप सामने आये थे।

एक शिकायतकर्ता ने पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उच्च न्यायालय ने 17 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार को चल रही जांच के बीच 2023 जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी नहीं करने का निर्देश दिया था।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश