झारखंड: जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचला

झारखंड: जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचला

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 01:01 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 01:01 AM IST

रामगढ़, 16 दिसंबर (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में जंगली हाथियों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे 32 वर्षीय एक व्यक्ति को हाथियों के झुंड ने कथित तौर पर कुचलकर मार डाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना मांडू ब्लॉक के आरा साउथ में हुई।

संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) नीतीश कुमार ने बताया कि केडला गांव निवासी अमित कुमार राजवार वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए आठ जंगली हाथियों के झुंड के पास गए थे। हाथियों ने कुमार को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘वन विभाग बार-बार लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करके लोगों से जंगली हाथियों के करीब न जाने की अपील कर रहा है, इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।’’

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र