झारखंड: धनबाद में एक इमारत में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत

झारखंड: धनबाद में एक इमारत में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 01:01 PM IST

धनबाद, 16 दिसंबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला समेत एक ही परिवार के दो सदस्यों की जलने से मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना सोमवार रात सेराइढेला पुलिस थाना क्षेत्र के विकास नगर की है।

दमकल कर्मियों ने बाद में आग पर काबू पा लिया और अन्य निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

सेराइढेला पुलिस थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया, ‘इमारत से दो जले हुए शव बरामद किए गए और दो अन्य घायल लोगों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चिंता देवी (70) और प्रशांत कुमार (22) के रूप में हुई है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट इसका कारण प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, यह भी दावा किया गया है कि आग कमरे को गर्म रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हीटर से लगी। मामले की आगे जांच चल रही है।’

भाषा तान्या नरेश

नरेश