Reported By: Ranjan Dave
,Jodhpur News/Image Source: IBC24
जोधपुर: Jodhpur News: जोधपुर के लूनी इलाके में युवती को भगाकर ले जाने के आरोपी युवक पर शुक्रवार को लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक के साथ मारपीट की, उसके वाहन में तोड़-फोड़ की और धारदार हथियार से उसकी नाक पर गंभीर चोट पहुंचाई। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में घायल युवक को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jodhpur News: सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि दिनेश बिश्नोई आठ दिन पहले पड़ोसी गांव की एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस और ग्रामीणों के दबाव के बाद उसने गुरुवार को युवती को छोड़ दिया। शुक्रवार दोपहर दिनेश एसयूवी वाहन से गांव पहुंचा, जहां मौजूद लोगों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट में उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया और उसे गंभीर चोटें आईं।
Jodhpur News: थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि घायल दिनेश के खिलाफ 26 दिसंबर को युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस दबाव के बाद युवती गुरुवार शाम थाने पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले दिनेश को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। पैरोल पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था। वह पोक्सो एक्ट में भी आरोपी है और जमानत पर छूटने के बाद कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।