Jodhpur News: पड़ोस की युवती के साथ युवक ने किया ये कांड.. फिर गांववालों ने जो किया देख दहल उठा पूरा इलाका, जानकर उड़ जाएंगे होश

Jodhpur News: पड़ोस की युवती के साथ युवक ने किया ये कांड.. फिर गांववालों ने जो किया देख दहल उठा पूरा इलाका, जानकर उड़ जाएंगे होश

  • Reported By: Ranjan Dave

    ,
  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 10:05 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 10:10 PM IST

Jodhpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • युवती को भगाने के आरोपी पर लोगों का कहर
  • युवती मामला बना हिंसा की वजह
  • आरोपी युवक पर गांव वालों का हमला

जोधपुर: Jodhpur News:  जोधपुर के लूनी इलाके में युवती को भगाकर ले जाने के आरोपी युवक पर शुक्रवार को लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक के साथ मारपीट की, उसके वाहन में तोड़-फोड़ की और धारदार हथियार से उसकी नाक पर गंभीर चोट पहुंचाई। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में घायल युवक को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवती को भगाने के आरोपी पर लोगों का कहर (Jodhpur youth assault case)

Jodhpur News:  सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि दिनेश बिश्नोई आठ दिन पहले पड़ोसी गांव की एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस और ग्रामीणों के दबाव के बाद उसने गुरुवार को युवती को छोड़ दिया। शुक्रवार दोपहर दिनेश एसयूवी वाहन से गांव पहुंचा, जहां मौजूद लोगों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट में उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया और उसे गंभीर चोटें आईं।

जोधपुर में युवक पर जानलेवा हमला (Jodhpur crime news today)

Jodhpur News:  थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि घायल दिनेश के खिलाफ 26 दिसंबर को युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस दबाव के बाद युवती गुरुवार शाम थाने पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले दिनेश को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। पैरोल पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था। वह पोक्सो एक्ट में भी आरोपी है और जमानत पर छूटने के बाद कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

"जोधपुर लूनी युवती अपहरण" मामला क्या है?

जोधपुर के लूनी इलाके में एक युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप था। युवती को लौटाने के बाद ग्रामीणों ने युवक पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

"जोधपुर लूनी हमला" में युवक को कितनी चोटें आईं?

हमले में युवक के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ, नाक पर धारदार हथियार से गंभीर चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

"जोधपुर लूनी केस" में पुलिस की भूमिका क्या है?

पुलिस ने पहले युवती की गुमशुदगी दर्ज की थी। युवक पर पहले से एनडीपीएस और पोक्सो एक्ट के मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।