श्रीनगर, 23 दिसंबर (भाषा) सुरक्षा बलों ने मंगलवार को श्रीनगर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास किसी विध्वंसक कृत्य को विफल करने की तैयारियों के तहत अभियान चलाया, जिसका मकसद सुरक्षा उपायों को मजबूत करना और संभावित खतरों का मुकाबला करना था।
श्रीनगर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ करीबी समन्वय में श्रीनगर के उत्तरी क्षेत्र में प्रमुख प्रतिष्ठानों और संवेदनशील जगहों के आसपास क्षेत्रीय सुरक्षा/विध्वंसक कृत्य-रोधी (एएसटी) अभियान चलाया, जिसका मकसद निवारक सुरक्षा उपायों को मजबूत करना और किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला करना था।”
प्रवक्ता के मुताबिक, संयुक्त सुरक्षा अभ्यास का उद्देश्य समग्र सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना, अभियान संबंधी तत्परता को बढ़ाना और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के साथ-साथ आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
उन्होंने कहा, “अभियान के दौरान चिन्हित क्षेत्रों की गहन जांच के साथ मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की गई।”
प्रवक्ता के अनुसार, अनंतनाग जिले के कुछ इलाकों में भी इसी तरह के सुरक्षा अभ्यास किए गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बख्शी स्टेडियम के पास महाराजा बाजार और अमीरा कदल इलाकों में विध्वंसक कृत्य-रोधी अभियान चलाया, जो कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य स्थल है।
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा