पुलिसकर्मी के हमले में घायल हुआ पत्रकार

पुलिसकर्मी के हमले में घायल हुआ पत्रकार

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

धुबरी, 14 सितंबर (भाषा) असम में एक पुलिसकर्मी ने एक अखबार के एक पत्रकार पर कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पत्रकार अरुण पॉल रविवार रात पास के गौरीपुर कस्बे से धुबरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बहस एक कांस्टेबल से हुई, जिसके बाद उसने पत्रकार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

इससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए पहले गौरीपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां से बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए धुबरी नगर अस्पताल में भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गौरीपुर पुलिस थाने में कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

पॉल गुवाहाटी के दैनिक अखबार ‘दैनिक असम’ में धुबरी के संवाददाता हैं। कई मीडिया और सामाजिक संगठनों ने पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की है।

भाषा स्नेहा नेत्रपाल

नेत्रपाल