‘न्यायपालिका और केंद्र में कभी-कभी मतभेद हो जाते हैं’, केंद्रीय कानून मंत्री ने दिया बड़ा बयान…

'न्यायपालिका और केंद्र में कभी-कभी मतभेद हो जाते हैं : 'Judiciary and Center sometimes have differences' Union Law Minister gave a big statement

नई दिल्ली । ‘Judiciary and Center sometimes have differences’  केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि न्यायपालिका और केंद्र में कभी-कभी मतभेद हो जाते हैं । यदि बहस और तर्क-वितर्क न हों तो लोकतंत्र का क्या उद्देश्य है? लेकिन कुछ लोग यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि न्यायपालिका और केंद्र के बीच महाभारत चल रहा है लेकिन यह सच नहीं है।

read more : Ranbir Kapoor की ये फिल्म गदर मचा देगी, Trailer देखकर आपका Mood बन जाएगा…. 

मैंने CJI को एक पत्र लिखा, जिसके बारे में किसी को नहीं पता था। पता नहीं किसे कहां से पता चला और खबर बना दी कि क़ानून मंत्री ने CJI को पत्र लिखा कि कॉलेजियम में सरकार का प्रतिनिधि होना चाहिए। इस बात का कोई सर पैर नहीं।मैं कहां से उस प्रणाली में एक और व्यक्ति डाल दुंगा।

Read More: बजार में धूम मचाने आ रही है होंडा की ये पॉपुलर सेडान, इस दिन होगी लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानें यहां