सात जन्मों के बंधंन में बंधे गैंगस्टर काला जठेड़ी और ‘लेडी डॉन’ अनुराधा, 3 राज्यों के पुलिस बने बाराती

सात जन्मों के बंधंन में बंधे गैंगस्टर काला जठेड़ी और 'लेडी डॉन' अनुराधा, 3 राज्यों के पुलिस बने बाराती! Kala Jathedi and Anuradha Chaudhary got married

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 04:57 PM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 04:57 PM IST

Kala Jathedi and Anuradha Chaudhary got married

नई दिल्ली: Kala Jathedi and Anuradha Chaudhary got married कभी दिल्ली हरियाणा समेत तीन राज्यों की पुलिस की रडार में रहे कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और उनकी गर्लफ्रेंड अनुराधा चौधरी ने आज शादी कर ली है। दोनों की शादी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई है। हालंकि दोनों की शादी में पुलिस ने डीजे बजाने की अनुमति तो नहीं दी, लेकिन ये शादी काफी ही चर्चित रही।

Read More: GF-BF Romance in Train: चलती ट्रेन की गेट पर लटककर रोमांस करते नजर आए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, सुहाने सफर में खुद को नहीं कर पाए कंट्रोल

Kala Jathedi and Anuradha Chaudhary got married दरअसल, दोनों की शादी को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में सुबह से ही पुलिस तैनात थी और कड़ी सुरक्षा में लगी हुई थी। आपको बता दें कि संदी अभी तिहाड़ जेल में बंद है। लेकिन पुलिस ने काला जठेड़ी को शादी के लिए कोर्ट ने 6 घंटे की कस्टडी परौल दी है और साथ ही पुलिस की निर्देश दिए हैं कि इस दौरान उसकी सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जाए। तो, पुलिस ने भी उस बैंक्वेट हॉल को किले में बदल दिया है, जहां ये शादी हो रही है और हाई सिक्योरिटी वाली इस शादी में सरकार की ओर से 250 जवान तैनात रहे।

Read More: Himachal Vidhan Sabha News: हिमाचल विधानसभा में भारी हंगामा.. बीजेपी के 14 विधायक सस्पेंड, सदन भी स्थगित..

जठेड़ी ने लेडी डॉन की मांग में भरा सिंदूर

मीडिया के मुताबिक काला जठेड़ी तिहाड़ जेल से सीधे विवाह स्थल पहुंचा साथ में उसके पुलिस भी तैनात थी। यहां वे अपने होने वाली पत्नी अनुराधा चौधरी से कुछ देर बात की जिसके बाद सीधे शादी के मंडप में पहुंचे। यहां काला जठेड़ी ने लेडी डॉन को सिंदूर भी लगाया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp