IPL Satta: इस मैच की हर गेंद में लग रहा था लाखों का दांव, पल-पल में पाला बदल रहे थे सटोरिए, पुलिस ने 6 को दबोचा

Kalyan Satta Matka Rajdhani Night Satta Matka Sridevi Satta Matka Satta Matka Today's Number Kalyan chart Rajdhani Night Satta Matka Number

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 06:33 PM IST

Kalyan Satta Matka. Image Source- IBC24

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दौरान सक्रिय एक क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ कर यहां पहाड़गंज इलाके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहाड़गंज में लक्ष्मी नारायण स्ट्रीट स्थित एक परिसर में छह अप्रैल को आरोपी सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगा रहे थे, तभी एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने वहां छापा मारा।

Read More : Duty Allowance Increased: इन कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा, DA के बाद अब इस भत्ते में तगड़ी बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रुपए

पुलिस के अनुसार आरोपी लैपटॉप और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सट्टा लगा रहे थे। छापे के दौरान सट्टा रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल में लाये जा रहे पांच मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक लैपटॉप और कई नोटबुक जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि उसने आरोपियों- विजय (35 ) और भरत (35), मोहित (29 ), कुशाग्र (30), पुलकित (30) एवं गगन (26)- को गिरफ्तार किया।

Read More : Naxali Surrender In Bijapur: माओवादी संगठन को फिर बड़ा झटका, एक साथ 22 नक्सलियों ने छोड़ा हथियार, पुलिस के सामने किया सरेंडर

पुलिस का कहना है कि विजय इस गोरखधंधे का सूत्रधार है, जबकि संपत्ति के मालिक मोहित को मुनाफे में 20 प्रतिशत हिस्सा मिलता था। अन्य लोग वेतनभोगी कर्मचारी थे और मामले में आगे की जांच जारी है।