कमल हासन ने फिल्म प्रामाणीकरण प्रक्रिया पर ‘सिद्धांतों के आधार पर पुनर्विचार’ की मांग की

कमल हासन ने फिल्म प्रामाणीकरण प्रक्रिया पर ‘सिद्धांतों के आधार पर पुनर्विचार’ की मांग की

कमल हासन ने फिल्म प्रामाणीकरण प्रक्रिया पर ‘सिद्धांतों के आधार पर पुनर्विचार’ की मांग की
Modified Date: January 10, 2026 / 07:43 pm IST
Published Date: January 10, 2026 7:43 pm IST

चेन्नई, 10 जनवरी (भाषा) अभिनेता-राजनीतिक नेता कमल हासन ने शनिवार को अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता पर बल देते हुए देश की फिल्म प्रामाणीकरण प्रक्रिया में सुधार की मांग की।

उनकी यह टिप्पणी विजय की आगामी फिल्म ‘जननायकन’ की रिलीज रुकने के बाद तमिल फिल्म उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आई है।

हासन ने एक बयान में कहा, ‘‘अब जरूरत इस बात की है कि प्रमाणन प्रक्रियाओं पर सैद्धांतिक रूप से पुनर्विचार किया जाए, प्रमाणन के लिए निर्धारित समयसीमा तय की जाए, पारदर्शी मूल्यांकन किया जाए और हर प्रस्तावित संपादन के लिए लिखित और तर्कसंगत स्पष्टीकरण दिया जाए।’’

 ⁠

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब फिल्म जगत के लिए एकजुट होने और कलात्मक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सरकारी संस्थानों के साथ ‘‘सार्थक और रचनात्मक संवाद’’ करने का समय है।

राज्यसभा सदस्य हासन ने कहा, ‘‘इस तरह के सुधार से रचनात्मक स्वतंत्रता की रक्षा होगी, संवैधानिक मूल्यों को बरकरार रखा जाएगा और कलाकारों व जनता में विश्वास की पुष्टि करके भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत किया जाएगा।’’

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में